17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम : यात्री बस से सात टन अवैध कोयला जब्त, तीन पकड़े गये

गुप्त सूचना मिलने पर शनिवार को दोपहर लगभग 12.45 बजे आसनसोल से जंगीपुर जा रही यात्री बस को सिउड़ी थाने की पुलिस ने रोका.

चालक, कंडक्टर व खलासी को पुलिस ले गयी थाने, कर रही पूछताछ, कोयला समेत बस जब्त बीरभूम. शनिवार को दोपहर पश्चिम बर्दवान के आसनसोल से जंगीपुर जा रही यात्री बस की छत से बीरभूम जिले के सिउड़ी थाने की पुलिस ने करीब सात टन अवैध कोयला जब्त किया. उक्त बस के चालक व कंडक्टर को पकड़ कर पुलिस थाने ले गयी. साथ ही कोयला समेत बस को जब्त कर लिया गया है. उक्त यात्री बस के मार्फत कोयला तस्करी की जा रही थी. गुप्त सूचना मिलने पर शनिवार को दोपहर लगभग 12.45 बजे आसनसोल से जंगीपुर जा रही यात्री बस को सिउड़ी थाने की पुलिस ने रोका. सिउड़ी थाना क्षेत्र के कालीकंदार बस स्टॉप के पास नेशनल हाइवे-14 पर उक्त यात्री बस को रोक कर पुलिस ने तलाशी ली. उस बस में तब 15-16 यात्री सवार थे. तलाशी के दौरान उस बस की छत और अंदर से बोरियों(50 किलो के बस्ते) में भर कर रखा करीब 6/7 टन कोयला बरामद किया गया. यात्रियों ने बताया कि उक्त बस प्रतिदिन इसी तरह से भारी मात्रा में कोयला लेकर जाती है. सभी यात्रियों को उतारने के बाद कोयला लदी बस को ड्राइवर, कंडक्टर व हेल्पर के साथ हिरासत में ले लिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पुलिस ने बताया कि अवैध कोयले के असल मालिक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. पता चला है कि कोयले को पांडवेश्वर से बस में लादा गया था. इस कोयले का बड़ा हिस्सा दिन के उजाले में बीरभूम जिले के दुबराजपुर बस स्टैंड के जरिये तस्करों की ओर से भेजा गया है. मामले की जांच में सिउड़ी थाने की पुलिस लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें