बैंक लोन नहीं चुकाने पर कारोबारी की दुकान पर बैंक ने किया कब्जा

आरोप है कि कारोबारी को बैंक ने कई बार कर्ज चुकाने का मौका दिया, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 1:03 AM

अंडाल. बैंक का ऋण नहीं चुकाने पर बैंक ने कारोबारी की दुकान पर कब्जा कर लिया. 2017 में चंपा चक्रवर्ती ने इंडियन बैंक से 35 लाख रुपये का लोन लिया था. उस पैसे का निवेश करके, उखड़ा एनएसबी रोड पर एक विशाल तीन मंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स (लॉर्ड इंटेरियो) बनाया था, लेकिन बिजनेसमैन पर कर्ज न चुकाने का आरोप लगा. मूल और सूद मिलाकर 51 लाख रुपये हो गये. आरोप है कि कारोबारी को बैंक ने कई बार कर्ज चुकाने का मौका दिया, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. इसके बाद बैंक अधिकारियों ने मामले पर कानूनी कार्रवाई शुरू की. आखिरकार जिला गवर्नर के आदेश पर बैंक ने शुक्रवार को उखड़ा बाजार स्थित व्यवसायी के मार्केट कॉम्प्लेक्स (दुकान) को अपने कब्जे में ले लिया. 1284 वर्ग फुट के पूरे बाजार को इंडियन बैंक के अधिकारियों ने सील कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version