आसनसोल. रानीगंज जामुड़िया, बीरभूम में बालू तस्करी को लेकर तृणमूल कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
प्रतिनिधि, रानीगंज
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व दिग्गज भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी शुक्रवार को यहां नतुन एगरा में रामपूजा कार्यक्रम में शामिल हुए और बांग्लादेश की अंतरिम मोहम्मद यूनुस सरकार को वहां की अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जुल्म के लिए जम कर कोसा. साथ ही यहां की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस सरकार को भी वोटबैंक की राजनीति के लिए आड़े हाथ लिया. रामपूजा का आयोजन भाजयुमो के जिला महासचिव अभीक मंडल के नेतृत्व में किया गया. आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में स्थानीय मैदान में संकल्प रामराज्य के तहत जनसभा आयोजित की गयी. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, विधायक अजय पोद्दार, चंदना बाउरी, नीलाद्रि शेखर दाना, सभापति सिंह, कृष्णेंदु मुखर्जी, हरिमिश्रा, अंकित कोठारी, संदीप गोप, अरिजीत रॉय,आशा शर्मा समेत क्षेत्र के तमाम भाजपाई व समर्थक उपस्थित के. जनसभा के मंच से शुभेंदु ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म से भारत समेत दुनियाभर के हिंदू नाराज हैं. पश्चिम बंगाल में भी हिंदुओं से तीसरे दर्जे के नागरिक जैसा सुलूक किया जा रहा है. आजादी के समय पाकिस्तान में जितनी आबादी हिंदुओं की थी, आज वो काफी घट चुकी है. कहा कि आज बंगाल में ऐसी सरकार है, जो वोटबैंक व तुष्टिकरण की राजनीति करती है. एक समुदाय विशेष को अतिरिक्त प्रश्रय दिये जाने से यहां के हिंदू ठगा-सा महसूस करने लगे हैं. हाल यह है कि बंगाल ही नहीं, देश की राजधानी दिल्ली व दूसरे प्रांतों में भी घुसपैठिये रोहिंग्या व बांग्लादेश मूल के मुसलमान मिल रहे हैं. कई आतंकियों व संदिग्ध आतंकियों के पास से जो पहचान पत्र व कागजात मिल रहे हैं, वो बंगाल के बने हुए हैं. इससे बंगाल में स्थिति की गंभीरता का भान होता है. पश्चिम बंगाल की आबादी में भी असमान इजाफा हआ है. हिंदुओं को अब जागना होगा, तभी उनका भला होगा. बांग्लादेश में संत चिन्मय कृष्ण प्रभु को बांग्लादेश में सलाखों के पीछे डाल रखा गया है. साफ संकेत है कि यदि हिंदू एकजुट नहीं हुए, तो उनके बहुत कुछ अकल्पनीय हो सकता है. शुभेंदु ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल, रानीगंज जामुड़िया आदि इलाकों में जिस तरह से कोयला बालू के अवैध कारोबार चल रहे हैं, उनके पीछे तृणमूल नेता हैं. इन नेताओं व पुलिस की मदद से यह गोरखधंधा यहां फल-फूल रहा है. कटमनी का खेल भी चल रहा है. अवैध कारोबार से क्षेत्र का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ गया है, पर तृणमूल नेताओं को इससे फर्क नहीं पड़ता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है