कोलियरी मजदूर कांग्रेस के संगठन सचिव बने सिंटू भुईंया

भुईंया समाज उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष व तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सिंटू कुमार भुइयां को हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) से संबद्ध कोलियरी मजदूर कांग्रेस (सीएमसी) के सांगठनिक सचिव का दायित्व मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:43 PM

आसनसोल.

भुईंया समाज उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष व तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सिंटू कुमार भुइयां को हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) से संबद्ध कोलियरी मजदूर कांग्रेस (सीएमसी) के सांगठनिक सचिव का दायित्व मिला. इस आशय पर यूनियन के महासचिव एसके पांडेय की ओर से निर्देश-पत्र बुधवार को सिंटू भुइयां को भेजा. इसके बाद से सिंटू के समर्थकों में उत्साह व उल्लास का माहौल है. गौरतलब है कि 27 जनवरी को अपने तीन दिवसीय दौरे पर आसनसोल में आये एचएमएस के महासचिव हरभजन सिंह सिद्धू का हाथ पकड़ सिंटू कुमार भुइयां 28 जनवरी को यूनियन में शामिल हुए. सिंटू की पहचान इलाके में एक जुझारू नेता के रूप में है. यूनियन में शामिल होने पर सरदार सिद्धू ने उनका स्वागत करते हुए कहा था कि ऐसे जुझारू नेताओं की यूनियन के संगठन को जरूरत है. नयी पीढ़ी को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व है. नयी पीढ़ी के लोग यदि यूनियन में आने से संगठन मजबूत होता है. श्री भुइयां के यूनियन में शामिल होने के बाद उन्हें संगठन का काफी अहम दायित्व सौंपा गया है. सीएमसी महासचिव ने इसीएल प्रबंधन को भेजे गये अपने पत्र में लिखा कि सिंटू भुईंया को यूनियन के सांगठनिक सचिव का दायित्व दिया गया है. उन्हें इसीएल के किसी भी क्षेत्र में श्रमिकों की समस्या को लेकर किसी भी स्तर के प्रबंधन से बातचीत करने के लिए यूनियन की ओर से मनोनीत किया गया है. सिंटू भुइयां को यह पदभार मिलने के बाद यूनियन के सदस्यों ने उनका स्वागत किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version