बाइक के भिड़ने पर ट्रक में आग, सवार झुलसा
शनिवार को बीरभूम जिले के इलमबाजार थानांतर्गत घुडीसा ग्राम पंचायत क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) -14 पर खादिम पुकुर चौराहे पर तेज गति से आ रही बाइक सामने एक ट्रक से टकरा गयी. भिड़ंत के बाद गाड़ियों में आग लग गयी. इसमें बाइक सवार बुरी तरह झुलस गया.
बोलपुर.
शनिवार को बीरभूम जिले के इलमबाजार थानांतर्गत घुडीसा ग्राम पंचायत क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) -14 पर खादिम पुकुर चौराहे पर तेज गति से आ रही बाइक सामने एक ट्रक से टकरा गयी. भिड़ंत के बाद गाड़ियों में आग लग गयी. इसमें बाइक सवार बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी और आग लगने से धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया. सूचना पाकर इलमबाजार थाने की पुलिस और दमकलकर्मी वहां वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. घायल बाइक सवार को पुलिस ने नजदीकी इलमबाजार ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया. अभी घायल बाइक सवार की पहचान नहीं हो पायी है. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो शनिवार को सुबह तेज रफ्तार मोटर बाइक सामने 10 पहिया के ट्रक से भिड़ गयी. इससे ट्रक में आग लग गयी. सड़क पर ट्रक धू-धूकर जलने लगा. बताया गया है कि टक्कर के बाद बाइक समेत सवार ट्रक के नीचे चला गया. मोटरबाइक के घर्षण से चिनगारी निकली, जिससे ट्रक में आग लग गयी. सूचना पाते ही इलमबाजार थाने की पुलिस वहां पहुंची. हालांकि घायल बाइक सवार को पुलिस ने इलमबाजार ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी गयी है. घायल का वहां इलाज चल रहा है. दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-14 अस्थायी रूप से अवरुद्ध हो गया. बाद में पुलिस ने वहां पहुंच कर स्थिति सामान्य की. अलबत्ता, हादसे की मुख्य वजह अभी पता नहीं चल पायी है. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है. बाद में दमकल कर्मियों ने पहुंच कर आग को नियंत्रित किया .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है