दुर्लभ प्रजाति के चार पक्षियों के साथ एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार
वह मूल रूप से बिहार के पटना के चिड़िया मोहल्ला का रहने वाला है.
वन विभाग को सौंपा
बर्दवान/पानागढ़
पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान आरपीएफ ने शुक्रवार को दुर्लभ प्रजाति के चार पक्षियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर बर्दवान वन विभाग से संपर्क कर उक्त दुर्लभ विलुप्त प्रजाति के पक्षियों, पेरेग्रीन फाल्कन को उन्हें सुपुर्द कर दिया गया. इसके साथ ही तस्कर को भी वन विभाग को आरपीएफ ने सुपुर्द कर दिया. आरपीएफ ने गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद सोनू बताया है. वह मूल रूप से बिहार के पटना के चिड़िया मोहल्ला का रहने वाला है. आरपीएफ ने बताया कि शुक्रवार की सुबह निगरानी करते समय बर्दवान रेलवे स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म पर एक व्यक्ति को दो नायलॉन बैग के साथ घूमते देख संदेह हुआ. जब उस व्यक्ति को आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया और बैग की तलाशी ली गयी तो दो बैग के अंदर दो पिंजरों में कुल चार पक्षी पाये गये. पूछताछ के बाद आरपीएफ अधिकारी को पता चला कि वह उस दिन सुबह करीब पांच बजे बिहार के पटना से बर्दवान जाने के लिए डाउन राजेंद्र नगर एक्सप्रेस (112352 डाउन) में वह चढ़ा था. बताया जाता है कि इन पक्षियों को यहां से किसी और को सौंपने की योजना थी.
वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद इन पक्षियों की तस्करी में शामिल अपराधियों की तलाश की जायेगी. बर्दवान वन विभाग के अधिकारी काजल विश्वास ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जब्ती के समय पक्षियों की आंखें छोटे कपड़े से ढंकी हुईं थीं. ताकि उन्हें कुछ दिखाई न दे. आमतौर पर पक्षी दिखाई न देने पर शोर नहीं करते हैं. पक्षियों में एक शिशु पक्षी (चूजा) भी पाया गया है. पक्षियों को चिकित्सालय में ले जाकर इलाज कराया जायेगा. उन्हें कुछ दिनों तक निगरानी में रखने के बाद जंगल में छोड़ने की व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है