कांकसा में बांध इलाके से मिट्टी की भी हो रही तस्करी, ग्रामीणों में रोष
पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के बिदविहार ग्राम पंचायत के अधीन अजयपल्ली इलाके में अजय नदी के बांध से मिट्टी का खनन व तस्करी दिनदहाड़े जारी है. इससे स्थानीय लोगों में रोष है.
पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के बिदविहार ग्राम पंचायत के अधीन अजयपल्ली इलाके में अजय नदी के बांध से मिट्टी का खनन व तस्करी दिनदहाड़े जारी है. इससे स्थानीय लोगों में रोष है. गुरुवार सुबह कांकसा बिदविहार ग्राम पंचायत के अजयपल्ली इलाके में मिट्टी लूट की तस्वीरें दिखीं. मिट्टी को जेसीबी से काट कर ट्रैक्टरों में भरा जा रहा था. उसके बाद मिट्टी को ट्रॉली में लाद कर ट्रैक्टर से विभिन्न इलाकों में भेजा जा रहा है. इस अवैध खनन से ब्लॉक प्रशासन बेखबर है. मिट्टी की मुक्त कटाई के कारण तटबंध कमजोर हो रहा है. स्थानीय लोगों को डर है कि अजय नदी में पानी बढ़ने पर दबाव से बांध टूट सकता है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि बीते कई दिनों से छह ट्रैक्टर अजय नदी के बांध के बगल जमीन से मिट्टी काटने में लगे हैं. जमीन कम होती जा रही है. फलस्वरूप, यदि अजय बांध टूटता है, तो खेतिहर भूमि से आवासीय क्षेत्र सहज ही डूब जायेगा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके के कुछ प्रभावशाली लोगों के सहयोग से बाहरी लोग यह गोरखधंधा चला रहे हैं. विरोध करने पर धमकी दी जाती है. इस बाबत बताने पर कांकसा ब्लॉक भूमि व भू-राजस्व अधिकारी मंजू कांजीलाल ने कहा, “जल्द ही अवैध खनन करनेवालों पर छापेमारी की जायेगी. इधर, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की नाक के नीचे यह गोरखधंधा चल रहा है. प्रशासन को इसे लेकर कार्रवाई करनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है