पुरुलिया.
गुरुवार सुबह जिले के टामना थाना क्षेत्र के दुलमी इलाके में अपने घर की दूसरी मंजिल की बालकनी में खड़ी किशोरी को लक्ष्य कर नीचे बाइक से आये दो बदमाशों ने एसिड बल्ब (तेजाब से भरा बल्ब) फेंका और फरार हो गये. इससे बुरी तरह झुलसी किशोरी की हालत पुरुलिया देवेन महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की बर्न यूनिट में गंभीर बतायी गयी है. घटना के बाद पीड़ित परिवार की शिकायत पर जिला पुलिस ने संदेह के आधार पर दो युवकों को पकड़ा है. एक को पुरुलिया शहर थाना क्षेत्र और दूसरे को रघुनाथपुर के सांतुड़ी थाना क्षेत्र से पकड़ा गया. एक का नाम अनिर्वाण सरकार व दूसरे का सुनील दरीपा बताया गया है. दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक(एसपी) अभिजीत बनर्जी ने बताया कि झुलसी किशोरी की मां व अन्य परिजनों से घटना की जानकारी लेकर दो संदिग्धों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दबोच कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को पीड़ित परिवार ने बताया कि एक माह पहले उसकी बेटी को सौम्यजीत चंद्र नामक युवक छेड़ा करता था. शिकायत करने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिर उसका पिता प्रसाद चंद्र पीड़ित परिवार को धमकाने लगा.फिर शिकायत की गयी, तो उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल के अंदर हैं. किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि उसके बाद सौम्यजीत के खिलाफ केस वापस लेने के लिए सुनील दरीपा नामक युवक घुड़की देने लगा था. इसकी इत्तला परिवार ने पुलिस को दी थी. शक के आधार पर जिन दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है, उनमें एक सुनील दरीपा है. पी़ड़ित परिवार के मुताबिक गुरुवार को सुबह जब किशोरी अपने घर के दूसरी मंजिल की बालकनी में खड़ी थी, तभी नीचे बाइक से दो युवक आये और ऊपर बालकनी को लक्ष्य कर एसिड बल्ब फेंका और फरार हो गये.
इससे किशोरी बुरी तरह झुलस गयी. घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी. पुरुलिया देवेन महतो अस्पताल की बर्न यूनिट में किशोरी की हालत नाजुक बतायी गयी है. पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने कहा कि इसी किशोरी से छेड़खाने के मामले में आरोपी पुत्र व उसके पिता फिलहाल जेल के अंदर हैं. समझा जाता है कि उन्हीं के इशारे पर दो युवकों ने किशोरी पर एसिड अटैक किया. घटना के बाद से पीड़ित परिवार खौफजदा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है