Loading election data...

बर्दवान में आदिवासी युवती की हत्या में पांसकुड़ा से गिरफ्तारी

पूर्व बर्दवान के बर्दवान थाना क्षेत्र के नंदूर गांव के झापांतला में आदिवासी युवती की हत्या के नौ दिनों बाद मामले में पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआइटी) को बड़ी कामयाबी मिली. मामले में एसआइटी ने हत्या के आरोपी को पूर्व मेदिनीपुर के पांसकुड़ा से धर दबोचा. आरोपी का नाम अजय टुडू (27) बताया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 9:25 PM

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान के बर्दवान थाना क्षेत्र के नंदूर गांव के झापांतला में आदिवासी युवती की हत्या के नौ दिनों बाद मामले में पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआइटी) को बड़ी कामयाबी मिली. मामले में एसआइटी ने हत्या के आरोपी को पूर्व मेदिनीपुर के पांसकुड़ा से धर दबोचा. आरोपी का नाम अजय टुडू (27) बताया गया है. शनिवार को पुलिस ने आरोपी को बर्दवान अदालत में पेश कर उसे 10 दिनों की रिमांड में लेने की अर्जी दी, जिसे जज ने मंजूरी दे दी. इसके बाद आरोपी हवालात में भेज दिया गया. ध्यान रहे कि लगभग 10 दिन पहले बर्दवान थाना क्षेत्र के नंदूर गांव के पास झापांतला में अपने घर से युवती प्रियंका हांसदा रात में शौच के लिए निकल कर पास के जंगल में गयी थी.

बाद में जंगल से युवती का गला कटा शव बरामद हुआ था. आदिवासी युवती उसी दिन बेंगलुरू से अपने घर लौटी थी. इस घटना के बाद हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर पूर्व बर्दवान और कई अन्य जिलों में आदिवासी संगठन सड़क पर उतर पड़े और थानों का घेराव करने लगे. कई अन्य संगठनों ने भी सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जताया. मामले में बढ़ते दबाव के मद्देनजर पुलिस ने गहन तफ्तीश करते हुए आरोपी को शुक्रवार रात पूर्व मेदिनीपुर के पांशकुड़ा से दबोच लिया. इस संबंध में शनिवार को पुलिस अधीक्षक(एसपी) अमनदीप ने प्रेस मीट कर जानकारी दी. बताया कि तफ्तीश के क्रम में पुलिस को युवती की हत्या के आरोपी के कई संभावित ठिकानों पर दबिश देनी पड़ी.

जिला पुलिस की कई टीमों ने बंगाल के अन्य जिलों में उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. गुप्त व ठोस सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम पूर्व मेदिनीपुर के पांसकुड़ा गयी और आरोपी को उसके ठिकाने से धर-दबोचा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अजय टुडू का घर पश्चिमी मेदिनीपुर में है, लेकिन उसे पूर्व मेदिनीपुर के पांशकुड़ा से दबोचा गया. पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती से फेसबुक के जरिये संपर्क साधा. चूंकि युवती भी आदिवासी समाज की थी, लिहाजा अजय की दोस्ती की पेशकश को उसने स्वीकार कर लिया. इस तरह दोनों की दोस्ती हो गयी. लेकिन बीच में ऐसा क्या हो गया, जिससे आरोपी ने ऐसा कदम उठाने की ठान ली. इस संबंध में जानने के लिए पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

जल्द ही आरोपी को लेकर पुलिस टीम बर्दवान के नंदूर गांव के झापांतला से लगे जंगल में मौका-ए-वारदात पर जायेगी और क्राइम सीन को रीक्रिएट करके मामले की तह में जाने की कोशिश करेगी. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक नौ सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version