घर बैठे ”भरोसा ऐप” के जरिये कर सकेंगे पुलिस में शिकायत

पूर्व बर्दवान जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने सोमवार को एसपी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर ‘भरोसा’ नामक एक ऐप लॉन्च किया. इस दौरान एसपी ने बताया कि अब जिले के लोगों को किसी भी थाने में जाकर शिकायत के लिए दौड़ भाग नहीं करनी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:47 PM

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने सोमवार को एसपी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर ‘भरोसा’ नामक एक ऐप लॉन्च किया. इस दौरान एसपी ने बताया कि अब जिले के लोगों को किसी भी थाने में जाकर शिकायत के लिए दौड़ भाग नहीं करनी होगी. वे लोग अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन के प्ले स्टोर से ’भरोसा’ ऐप डाउनलोड कर अपना मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन कर घर बैठे अपनी किसी भी तरह की शिकायत कर सकते हैं. इस बाबत उन्हे एक एकनोलेजमेंट नंबर मिल जायेगा जिससे उनकी शिकायत का स्टेटस पता चल पायेगा. ऐप पर की गयी शिकायत, सीधे एसपी कार्यालय से मॉनिटरिंग होगी. जिस थाना क्षेत्र का मामला होगा उसे यहां से फारवर्ड कर दिया जायेगा. सात दिनों के भीतर मामले को सुलझाने की कोशिश की जायेगी. पूर्व बर्दवान जिला पुलिस द्वारा शुरू किये गये इस ऐप को लेकर जिले के लोगों में खुशी है. लोगों का कहना है कि एसपी अमनदीप ने जिले के लोगों को काफी सहूलियत दी है. इस ऐप के माध्यम से लोग अब घर बैठे अपनी शिकायत कर सकेंगे. थानों, नेताओं आदि का अब चक्कर नहीं काटना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version