बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान के भातार थाना क्षेत्र के रबींद्रपल्ली में वृद्ध दंपती की हत्या के मामले में एक परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के नाम महुआ सामंत व उनके बेटे अरित्र व अनिकेत बताये गये हैं. बुधवार को बर्दवान जिला अदालत में पेश करने पर तीनों आरोपियों को सात दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. बुधवार को पुलिस अधीक्षक सायक दास ने बताया कि बर्दवान की रहनेवाली सुपर्णा चौधरी नामक महिला ने भातार थाने में आकर कहा कि बीते तीन दिनों से उसकी अपने मौसा अभिजीत यश व मौसी चित्ररानी से फोन पर काफी कोशिश के बावजूद संपर्क नहीं हो पा रहा है. उनके रबींद्रपल्ली स्थित घर पर बाहर से ताला लटका है. सुपर्णा की अनहोनी की आहट को भांपते हुए उसके साथ पुलिस टीम तत्काल रबींद्रपल्ली स्थित घर पर गयी. रिश्तेदारों के समक्ष पुलिस ने घर के गेट का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हुई, तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गयीं. वृद्ध यश दंपती के रक्तरंजित शव फर्श पर पड़े थे. कमरे में सारे सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे.मर्डर की जांच को बनी एसआइटी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी ने दोहरे हत्याकांड की तफ्तीश के लिए विशेष जांच टीम (एसआइटी) बनायी. पुलिस खोजी कुत्ते के सहारे जांच-पड़ताल में जुट गयी. मृतक के परिजनों से पूछताछ शुरू की गयी. तकनीकी सहायता टीम भी मौका-ए-वारदात पर पहुंची. सूत्रों से पता चला कि अभिजीत की साली की बेटी महुआ सामंत उर्फ केया उनसे समय-समय पर रुपये मांगा करती थी, पर उसे मायूसी ही मिलती थी. प्रारंभिक जांच में तकनीकी इनपुट व मैनुअल स्रोतों से पुलिस ने पता लगाया कि बीते शनिवार की दोपहर से पहले महुआ सामंत अपने दो बेटों के साथ अभिजीत के घर गयी थी. वहां फिर उसने रुपये मांगे, जिसे लेकर हुए विवाद के दौरान महुआ व उसके दो बेटों ने मिल कर कथित तौर पर यश व चित्ररानी का गला घोंट दिया. फिर घर से कीमती सामान व रुपये लेकर भाग गये. जाते समय घर में बाहर से ताला लगा दिया.
पुलिस की सख्ती से टूटे तीनों आरोपी
महुआ व उसके दोनों बेटों को पकड़ कर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो वे टूट गये और अपना अपराध स्वीकार किया. पुलिस ने बताया कि हवालात में तीनों आरोपियों के पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने भी नमूने जुटाये हैं. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. पुलिस ने रबींद्रपल्ली के उस घर को सील कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है