पूजा में चलेगा विशेष ट्रैफिक अभियान: डीसीपी
दुर्गापूजा के दौरान सड़कों पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा होती है. आम दिनों की तुलना के 50 गुना तक बढ़ जाती है.
आसनसोल. एडीपीसी के पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पीवीजी सतीश ने कहा कि बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गापूजा को सभी नागरिक खुशी व हर्षोल्लास के साथ मना सकें इसके लिए पुलिस की जिम्मेदारी काफी ज्यादा बढ़ गयी है. दुर्गापूजा के दौरान सड़कों पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा होती है. आम दिनों की तुलना के 50 गुना तक बढ़ जाती है. सारे वाहन एक ही समय में सड़कों पर होते हैं. ऐसे में सख्ती के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन करना हर वाहन चालक की प्रमुख जिम्मेदारी बन जाती है. थोड़ी सी गलती से खुद के साथ-साथ सड़क पर दूसरों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. इससे बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का सही तरीके से पालन करें. पुलिस के अधिकारी और जवान भी सड़कों पर तैनात रहेंगे. ड्रंकेन ड्राइव, कार में सभी के लिए सीट बेल्ट और दो पहिया वाहन पर ट्रिपल लोड लेकर चलने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पूरे कमिश्नरेट में जगह-जगह सरप्राइज जांच होगी. होटल और बार के निकट भी चलेगा जांच अभियान. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर पकड़े जाने पर तुरंत कानूनी कार्रवाई होगी. इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होगी. खुद सतर्क रहें और दूसरों को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाएं. गौरतलब है कि दुर्गापूजा के दौरान सड़कों पर ट्रैफिक काफी ज्यादा रहती है. ऐसे में वाहन चालक की एक छोटी सी गलती भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. जिसे लेकर कमिश्नरेट पुलिस लोगों को लगातार जागरूक करती रही है. पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) श्री सतीश ने कहा कि ट्रैफिक को लेकर जागरूक करनेवाले बैनर व पोस्टर पर क्यूआर कोड है. इसे स्कैन करके वैध पार्किंग की जानकारी मिल जायेगी. पूजा देखने के दौरान सही जगह पर वाहन की पार्किंग करें. कई रूटों को हर बार की तरह इस बार भी डायवर्ट किया गया है, जिसकी जानकारी पूजा गाइडलाइन मैप में है या सड़क पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी या जवानों से भी इसकी जानकारी पा सकते हैं. ट्रैफिक व्यवस्था ठीक रहेगी तो सभी को पूजा भ्रमण में आसानी होगी. इसका ख्याल सभी को रखना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है