सर्विस रोड की बदहाली के खिलाफ किया चक्काजाम
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ बाइपास से लगे सर्विस रोड की बदहाली और वहां उड़ती धूल के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर अवरोध करते हुए प्रतिवाद जताया.
पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ बाइपास से लगे सर्विस रोड की बदहाली और वहां उड़ती धूल के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर अवरोध करते हुए प्रतिवाद जताया. कांकसा मास्टरपाड़ा के लोगों ने चक्काजाम कर विक्षोभ जताया. इससे वहां लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाया. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि एनएच-19 से लगे बाइपास सर्विस रोड की जर्जर अवस्था को लेकर कई बार संबद्ध विभाग से आवेदन किया गया. पर उसकी दशा सुधारने को कोई कदम नहीं उठाया गया. ऊपर से सर्विस रोड से गुजरते वाहनों से काफी धूल उड़ती है, जो आसपास के लोगों के घरों में जाती है. लोग बीमार पड़ते हैं. इससे आये दिन हादसे होते रहते हैं. शिकायत की कि सड़क को जगह-जगह खोद कर छोड़ दिया गया है. आज विवश होकर आसपास के लोगों ने सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जताया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और आश्वस्त किया कि संबंधित विभाग को सर्विस रोड की बदहाली से अवगत करा कर उचित कदम उठाने को कहा जायेाग. तब लोगों का प्रदर्शन थमा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है