21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के कानून मंत्री मलय घटक पर भी मिसिंग होने का लगा टैग

तृणमूल प्रदेश सचिव ने जतायी कड़ी आपत्ति, कहा पुलिस को करनी चाहिए इस मामले में कार्रवाई

आसनसोल. राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के मिसिंग होने को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट पर घमासान मचा हुआ है. इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग बोल रहे हैं कि सब लोग वोट में ही मिलेंगे. कुछ ने तो आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया है. एक ने तो लिखा है कि कुछ भी होता है नेताजी तो रेलपार में नजर ही नहीं आते हैं. इस पोस्ट को लेकर तृणमूल के प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू ने कड़ी आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो इस तरह की नौटंकी करके गंदगी फैलाने का प्रयास करते हैं. आसनसोल में भी यह गंदगी फैला रहे हैं, प्रशासन को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. सूत्रों के अनुसार हाल में हुए भीषण बारिश से सबसे ज्यादा आसनसोल रेलपार इलाका प्रभावित हुआ था, यह राज्य के कानून मंत्री श्री घटक के विधानसभा सभा क्षेत्र में आता है. उस समय श्री घटक के इलाके में नजर नहीं आने के कारण ही इस तरह का पोस्ट किया गया है. गौरतलब है शिल्पांचल में यह एक ट्रेंड चलता रहा है कि तृणमूल और भाजपा का कोई भी कद्दावर नेता यदि इलाके में कुछ दिनों के लिए नजर नहीं आये तो उसके मिसिंग होने का पोस्टर जगह-जगह लग जाता है. ऐसा कई नेताओं के साथ हो चुका है. इस सूची में इस बार मंत्री श्री घटक का नाम भी जुड़ गया. श्री घटक के करीबी ने बताया कि राज्य के दो महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री होने के बावजूद भी वह प्रति सप्ताह शुक्रवार को आसनसोल आते हैं और रविवार शाम को निकल जाते है. आसनसोल में कोई भी कार्यक्रम होने पर वह चले आते हैं. इसके बावजूद उनके लिए मिसिंग शब्द का उपयोग करना सही नहीं है. किसी शरारती तत्व ने इस तरह की हरकत की है, जिसके खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें