बंगाल बन गया है आतंकियों का नया ठिकाना : अग्निमित्रा
आसनसोल दक्षिण की विधायक और भाजपा प्रदेश कमेटी की महासचिव अग्निमित्र पाल ने नये साल पर आसनसेाल समेत पश्चिम बंगाल की जनता को शुभकामनांए दीं. साथ ही बंगाल के मौजूदा हालात में गहरी चिंता जतायी. सोशल मीडिया पर अग्निमित्रा ने एक संदेश पोस्ट कर लिखा कि पश्चिम बंगाल विश्वभर के आतंकवादियों व उग्रवादियों का नया सुरक्षित ठिकाना बन गया है.
आसनसोल.
आसनसोल दक्षिण की विधायक और भाजपा प्रदेश कमेटी की महासचिव अग्निमित्र पाल ने नये साल पर आसनसेाल समेत पश्चिम बंगाल की जनता को शुभकामनांए दीं. साथ ही बंगाल के मौजूदा हालात में गहरी चिंता जतायी. सोशल मीडिया पर अग्निमित्रा ने एक संदेश पोस्ट कर लिखा कि पश्चिम बंगाल विश्वभर के आतंकवादियों व उग्रवादियों का नया सुरक्षित ठिकाना बन गया है. यह बंगाल समेत पूरे देश के लिए चेतने का समय है. बंगाल अशांत बांग्लादेश या कश्मीर ना बने, इसके लिए यहां की जनता को संकल्प लेना होगा. राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को आडे़ हाथ लेते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि ममता सरकार की तुष्टीकरण की नीति से एक वर्ग विशेष लोगों को अतिशय संरक्षण दिया जा रहा है, जिसका दुष्परिणाम जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश(जेएमबी) व अन्य आतंकी संगठनों के संदिग्धों की धरपकड़ के रूप में सामने आ रहा है. हाल में पूर्वोत्तर से लेकर कई राज्यों से जिन आतंकियों या संदिग्धों को दबोचा गया है, उनके फर्जी पहचान पत्र पश्चिम बंगाल के बने हुए पाये गये हैं. इससे पश्चिम बंगाल में स्थिति की गंभीरता का पता चलता है. अग्निमित्रा ने दावा किया कि कुलतोड़ा से लेकर काकद्वीप तक समूचे पश्चिम बंगाल में बड़े-बड़े आतंकी संगठनों के दहशतगर्द पकड़े जा रहे हैं. कश्मीर से फरार आतंकी बंगाल के कैनिंग में छिपा था, जिसे पकड़ कर कश्मीर पुलिस ले गयी. पूरा विश्व आतंकवाद से जूझ रहा है, जिससे भारत भी अछूता नहीं है.यह भी कि कश्मीर से आतंकी संगठन पूरे भारत में अपनी गतिविधियां चला रहे हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर केंद्र सरकार अपना काम कर रही है. अग्निमित्रा ने जोर देते हुए कहा कि बंगाल की स्थिति बेहद चिंताजनक है, लेकिन अपनी वोटबैंक व तुष्टीकरण की राजनीति के चलते यहां की तृणमूल सरकार बेपरवाह बनी हुई है. ममता सरकार ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है. बंगाल की चिंताजनक स्थिति का खामियाजा यहां की जनता भुगत रही है. बांग्लादेश से लगी सीमा से बंगाल में लगातार घुसपैठ हो रही है. बीएसएफ से जानकारी साझा नहीं की जा रही है. अग्निमित्रा का आरोप है कि तृणमूल के जन-प्रतिनिधि घुसपैठियों के फर्जी दस्तावेज बनवाने में सहयेाग कर रहे हैं. अपंजीकृत मदरसों से भारत विरोधी तालीम दिलायी जा रही है. बंगाल की जनता जागेगी और संकल्पबद्ध होकर वोटबैंक की राजनीति को ठुकरायेगी, तभी स्थिति में बदलाव की उम्मीद की जा सकती है. भाजपा विधायक के अनुसार पूरे विश्व में हिंदू बंगालियों का निवास स्थान पश्चिम बंगाल ही बचा है. अपनी मातृभूमि को बचाना है, तो जागना ही होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है