15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ के दौरान टाटा-कटिहार-टाटा और रांची-पूर्णिया कोर्ट-रांची के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन

दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विभिन्न मार्गों पर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इस पहल का उद्देश्य इस त्योहारी सीजन में देश भर में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भीड़भाड़ को कम करना और एक सुगम यात्रा अनुभव सुनिश्चित करना है.

आसनसोल.

दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विभिन्न मार्गों पर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इस पहल का उद्देश्य इस त्योहारी सीजन में देश भर में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भीड़भाड़ को कम करना और एक सुगम यात्रा अनुभव सुनिश्चित करना है. ये स्पेशल ट्रेनें टाटा-कटिहार-टाटा और रांची-पूर्णिया कोर्ट-रांची के बीच चलेंगी. 08181टाटा-कटिहार स्पेशल चार व 11 नवंबर को रात 10.40 बजे टाटा से खुलेगी और अगले दिन दोपहर 3.15 बजे कटिहार पहुंचेगी. 08182 कटिहार-टाटा स्पेशल पांच व 12 नवंबर को कटिहार से रात 7.40 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 11:00 बजे टाटा पहुंचेगी. उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में अपने मार्ग में आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.

उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, श्यनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे. 08626 रांची-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल तीन व 10 नवंबर को रांची से शाम छह बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 11 बजे पूर्णिया पहुंचेगी. 08625 पूर्णिया कोर्ट-रांची स्पेशल चार व 11 नवंबर को पूर्णिया कोर्ट से दोपहर 12:10 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 05:30 बजे रांची पहुंचेगी. उक्त ट्रेन अपने मार्ग में आसनसोल और अंडाल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, श्यनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें