आरोपी की निशानदेही पर चोरी का एक और ट्रक बरामद

इस ट्रक की बरामदगी ऐसे ही मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार एक आरोपी अंगद जायसवाल की निशानदेही पर हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 1:22 AM

अब तक पानागढ़ कबाड़ी पट्टी से पकड़े गये हैं चोरी के तीन ट्रक पानागढ़ . पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ बाइपास से लगी कबाड़ी पट्टी से चोरी का एक और ट्रक बरामद किया गया. उस ट्रक का भी नंबर प्लेट और चेसिस पंचिग करके बदला जा रहा था. इस ट्रक की बरामदगी ऐसे ही मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार एक आरोपी अंगद जायसवाल की निशानदेही पर हुई. रिमांड में आरोपी अंगद को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. उसकी निशानदेही पर नॉर्थ इंडिया क्षेत्र के पार्किंग जोन से एक और ट्रक को बरामद किया गया, जिसका नंबर प्लेट व चेसिस नंबर भी पंचिग करके बदला जा रहा था. इस तरह अब तक चोरी के ऐसे तीन ट्रक पुलिस ने जब्त किये हैं. मालूम रहे कि गत 25 जनवरी को पानागढ़ बाइपास पर बिहार के आरा से चुराये गये ट्रक को लाकर पानागढ़ कबाड़ी पट्टी में उसका नंबर प्लेट और चेसिस नंबर पंचिंग के जरिये हेरफेर करके बदला जा रहा था. इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने वहां छापेमारी अभियान चला कर तीन आरोपियों अंगद जायसवाल, सोनू जायसवाल व गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. तीनों आरोपियों को तीन दिनों की रिमांड में लेकर पुलिस ने पूछताछ की. इस क्रम में एक आरोपी अंगद की निशानदेही पर चोरी के तीसरे ट्रक को बरामद कर लिया गया. इस बीच, उनमें से एक आरोपी गौतम कुमार कोर्ट से जमानत पर रिहा हो गया. बाकी दो आरोपियों अंगद व सोनू को कांकसा थाने की पुलिस ने फिर कोर्ट में पेश कर नये सिरे से रिमांड में लिया है. कांकसा पुलिस की कस्टडी में अंगद की निशानदेही पर चोरी के तीसरे ट्रक को बरामद कर लिया गया. गुरुवार रात में भी पुलिस ने उक्त आरोपियों के घर व गोदाम में रेड की थी. लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. शुक्रवार को दोपहर में नॉर्थ इंडिया के पास से चोरी के एक और ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version