डीपीएस के वार्षिकोत्सव में दिखीं बाल प्रतिभाएं
दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), दुर्गापुर की ओर से शनिवार को एलॉय स्टील प्लांट स्टेडियम में 11वां वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसकी शुरुआत भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुई.
दुर्गापुर.
दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), दुर्गापुर की ओर से शनिवार को एलॉय स्टील प्लांट स्टेडियम में 11वां वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसकी शुरुआत भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुई. मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय एथलीट रहमतुल्ला मोल्ला के अलावा इस अवसर पर प्रो वाइस चेयरमैन, डीपीएस दुर्गापुर एवं ओमदयाल एजुकेशनल एंड रिसर्च सोसाइटी के सचिव आलोक टिबड़ेवाल उपस्थित थे. स्कूल का झंडा फहराने और ओलंपिक लौ जलाने के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ, स्कूल के गायन समूह ने समवेत गीत गाया. मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में छात्रों के जीवन में खेल व शारीरिक फिटनेस के महत्व पर प्रकाश डाला. खेल भावना के विकास की पहल करने के लिए स्कूल की सराहना की. उन्होंने चरित्र, अनुशासन और टीम वर्क विकसित करने में खेल के महत्व पर जोर दिया. वहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश चंद जायसवाल ने छात्रों को उनकी प्रतिभा निखारने के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं व अवसर देने के वास्ते माता-पिता को उनके अटूट समर्थन, प्रबंधन को उनकी दूरदर्शिता के लिए धन्यवाद दिया. उद्घाटन समारोह में स्कूल के चारों हाउस की प्रभावशाली परेड ने लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया. हर हाउस ने अपने विशिष्ट रंगों से सजे व सधे हुए मार्च में अनुशासन व समन्वय का प्रदर्शन किया.मार्च पास्ट के बाद छात्रों ने मनमोहक अभ्यासों व प्रदर्शनों की श्रृंखला प्रस्तुत की. खेल दिवस का मुख्य आकर्षक ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाएं थीं, जिनमें छात्रों ने विभिन्न दौड़ व कूद के जरिये परस्पर प्रतिस्पर्धा की. विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पदक व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. दिन का समापन हेड गर्ल रितिका कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है