आरजी कर मामले में छात्र-छात्राओं ने जताया प्रतिवाद
मंगलवार विश्वविद्यालय परिसर से प्रतिवाद रैली आरंभ हुई जो पुरुलिया शहर के टैक्सी स्टैंड में समाप्त हुई.
पुरुलिया. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार व उसकी हत्या करने के मामले में तथा मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ के प्रतिवाद में पुरुलिया सिद्धू कान्हू बिरसा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिवाद रैली का आयोजन किया. मंगलवार विश्वविद्यालय परिसर से प्रतिवाद रैली आरंभ हुई जो पुरुलिया शहर के टैक्सी स्टैंड में समाप्त हुई. इस प्रतिवाद रैली में विद्यार्थियों के साथ कुछ प्रोफेसर एवं विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी भी शामिल थे. इसी दिन रघुनाथपुर कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी आरजी कर घटना के प्रतिवाद में एक प्रतिवाद रैली का आयोजन किया जो कॉलेज से रघुनाथपुर बस स्टैंड तक गया. इस दौरान विद्यार्थियों ने कहा जिस तरह से सरकारी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के अंदर एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी जाती है, इससे यह साफ हो चुका है कि इस राज्य में महिलाओं की सुरक्षा बिल्कुल नहीं है. इसलिए उनकी मांग है कि इस हत्याकांड से जुड़े सभी दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा देनी होगी. साथ-साथ जिस तरह से इस घटना के बाद अपराधियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज पर हमला कर वहां तांडव किया और पुलिस देखती रही , उस घटना की भी वे तीव्र निंदा करते हैं, इस घटना के भी सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग वे करते हैं. उन्होंने पुरुलिया के सभी कॉलेज के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. आरजी कर की घटना के प्रतिवाद में सोमवार रात पुरुलिया फोटोग्राफी एसोसिएशन द्वारा भी प्रतिवाद रैली का आयोजन किया गया. जिसमें फोटोग्राफरों से लेकर मेकअप आर्टिस्ट व मॉडल आदि ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है