प्रदूषण की रोकथाम के लिए जागरूकता शिविर

प्रकृति की सुरक्षा और पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के आह्वान पर दुर्गापुर नगर निगम और दुर्गापुर सब डिविजनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब्स कोऑर्डिनेशन सोसाइटी की देखरेख में स्विचऑन फाउंडेशन के सहयोग से बुधवार को चार शैक्षणिक संस्थानों, बिजरा हाइस्कूल, दुर्गापुर ईश्वरचंद्र विद्यासागर स्कूल, सागरभांगा हाइस्कूल और डीएसएमएस कॉलेज में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 9:25 PM

दुर्गापुर.

प्रकृति की सुरक्षा और पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के आह्वान पर दुर्गापुर नगर निगम और दुर्गापुर सब डिविजनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब्स कोऑर्डिनेशन सोसाइटी की देखरेख में स्विचऑन फाउंडेशन के सहयोग से बुधवार को चार शैक्षणिक संस्थानों, बिजरा हाइस्कूल, दुर्गापुर ईश्वरचंद्र विद्यासागर स्कूल, सागरभांगा हाइस्कूल और डीएसएमएस कॉलेज में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया. इस दौरान निबंध लेखन और वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें कुल 212 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर दुर्गापुर नगर निगम की ओर से सचिव अचिंत सिंह, दुर्गापुर सब डिविजनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब्स कोऑर्डिनेशन सोसाइटी की ओर से कवि घोष और स्विचऑन फाउंडेशन की ओर से अंकिता चक्रवर्ती उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version