पीएम श्री केवि में मनायी गयी सुब्रमण्यम भारती की जयंती
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में उत्तर-दक्षिण के सेतु नाम से विख्यात कवि, समाज सुधारक सुब्रमण्यम भारती की जयंती, भाषा दिवस के रूप में मनायी गयी. सर्वप्रथम शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने सुब्रमण्यम भारती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्पण किया.
आसनसोल.
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में उत्तर-दक्षिण के सेतु नाम से विख्यात कवि, समाज सुधारक सुब्रमण्यम भारती की जयंती, भाषा दिवस के रूप में मनायी गयी. सर्वप्रथम शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने सुब्रमण्यम भारती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्पण किया. बहुभाषावाद को मजबूत करने के लिए, लोगों को अधिक भाषाएं सीखने तथा प्रोत्साहित करने एवं विविधता में एकता का अनुभव कराने के लिए इनके जन्म दिवस को प्रतिवर्ष ””भारतीय भाषा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न राज्यों के परिधानों को पहने हुए कक्षा चौथी के विद्यार्थियों ने विभिन्न भारतीय भाषाओं में अपना परिचय दिया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय की हिंदी विषय की स्नातकोत्तर शिक्षिका कुमारी बेबी ने कहा कि इस उत्सव से प्रत्येक छात्रों में स्वभाषा के साथ दूसरी भारतीय भाषाओं की समझ, उनके प्रति सम्मान और उन्हें सीखने की ललक बढ़ेगी.इससे पहले बीते चार दिसंबर से इसकी शुरुआत एक उत्सव के रूप में की गयी थी. जिसके अंतर्गत पूरे सप्ताह ‘भाषाओं के माध्यम से एकता’ विषय पर प्रत्येक दिन अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया. जिनमें लघु नाटिका, नारा लेखन, पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषा मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षिक कार्यक्रम आदि शामिल थे. इस अवसर पर सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है