बोलपुर. बीरभूम जिले के बोलपुर स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय में चार और विषयों में पढ़ाई के लिए पूर्ण विभागीय मान्यता मिल गयी है. इससे यहां के छात्र-छात्राओं में खुशी है. इन विषयों के पूर्ण होने से इसके संपूर्ण विभाग को विश्वभारती में पहचान मिल रही है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही असमिया, भाषा विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र, एकीकृत विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र पूर्ण विभाग बन गये है. लंबे समय की मांग के बाद इन विषयों के लिए भवन की भी मंजूरी दे दी गयी है. इस पर विश्वभारती के अधिकारियों ने भी संतोष जताया. विश्वभारती के कार्यवाहक सचिव अशोक महतो ने कहा, “हमने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) से विभिन्न भवनों में 75 नये पदों और आठ नये पूर्ण विभागों के लिए अनुमोदन मांगा था. इन आठ पूर्ण विभागों में से चार को अनुमोदन मिल गया है. अब वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलनी बाकी है. इससे भविष्य में छात्रों को विभिन्न विषयों में उच्च शिक्षा के अवसर मिलेंगे. छात्र व अभिभावक असमिया भाषा साहित्य में भी उच्च शिक्षा और अनुसंधान करके प्रमाण-पत्र पा सकेंगे. विश्वभारती के अधिकारी ने उम्मीद जतायी कि भविष्य में और भी विषयों को पूर्ण मान्यता मिलेगी. इससे विश्वभारती में उक्त विषयों के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई की सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है