मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग पर भाजपा का डीएम कार्यालय घेराव अभियान
आरजी कर अस्पताल में हुई घटना पर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जिले में भाजपा ने डीएम कार्यालय घेराव कार्यक्रम चलाया. बांकुड़ा सांगठनिक जिला एवं विष्णुपुर संगठन की तरफ से संयुक्त रूप से डीएम कार्यालय का घेराव किया गया.
बांकुड़ा.
आरजी कर अस्पताल में हुई घटना पर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जिले में भाजपा ने डीएम कार्यालय घेराव कार्यक्रम चलाया. बांकुड़ा सांगठनिक जिला एवं विष्णुपुर संगठन की तरफ से संयुक्त रूप से डीएम कार्यालय का घेराव किया गया. इससे पहले भाजपा की दोनों ही इकाइयों के नेतृत्व में बांकुड़ा हिंदू हाइस्कूल प्रांगण से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में रैली निकाली गयी जो लालबाजार मोड़, रानीगंज मोड़, मचानतला होते हुए डीएम कार्यालय के गेट के बाहर तक पहुंची जहां पुलिस पहले से ही बैरिकेड लगाकर बैठी थी. जैसे ही जुलूस गेट तक पहुंचा, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की धक्कामुक्की शुरू हो गयी. बाद में स्थिति नियंत्रण में आने के बाद भाजपा नेताओं ने आरजी कर अस्पताल की घटना को लेकर अपने विचार रखे. मौके पर पूर्व केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार, बांकुड़ा संगठन जिला भाजपा के अध्यक्ष सुनील रुद्र मंडल, विष्णुपुर संगठन के अध्यक्ष एवं ओंदा के विधायक अमरनाथ शाखा समेत जिले के अन्य नेता उपस्थित रहे. मौके पर अमरनाथ शाखा का कहना था कि राज्य भर में आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के विरोध में डीएम कार्यालयों का घेराव किया गया. जहां मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की गयी.भाजपा विधायक का यह भी कहना था कि आरजी कर में महिला चिकित्सक की मौत की घटना को दबाने की कोशिश की गयी थी. यहां तक कि मुख्यमंत्री ने बलात्कार के मुआवजे की राशि 10 लाख रुपये तक रखी थी. हम उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. सरकार घटना को लेकर नाटकबाजी कर रही है. राज्य सरकार दोषियों के साथ खड़ी है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस भी अपराधियों के साथ है. आम लोगों के साथ प्राशासन नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है