अंडाल.
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर डीएसटीपीएस दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन अंडाल में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया. इस दिन का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालना और जागरूकता फैलाना था. कार्यक्रम का आयोजन डीएसटीपीएस प्लांट के कॉन्फ्रेंस रूम में किया गया. जिसमें ऊर्जा प्रबंधन और बचत पर जोर दिया गया. इस अवसर पर कई प्रमुख गतिविधियों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सीनियर जनरल मैनेजर (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) सुधीर व्यास और सीनियर जनरल मैनेजर (एएचएम) सुखदेव खान, महाप्रबंधक (मास) अरिजीत मजूमदार , उपमहाप्रबंधक संरक्षा संदीप कर्मकार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस दौरान डीएसटीपीएस प्लांट परिसर मे मल्टी लेयर डिस्पैच बोर्ड (एमएलडीबी) का उद्घाटन सीनियर जनरल मैनेजर (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) सुधीर व्यास और सीनियर जनरल मैनेजर (एएचएम) सुखदेव खान द्वारा किया गया. उद्घाटन समारोह में अधिकारियों ने ऊर्जा प्रबंधन में इस नयी प्रणाली के महत्व को रेखांकित किया. इस अवसर पर श्री व्यास ने कहा कि यह नयी तकनीक हमारे ऊर्जा उत्पादन और वितरण तंत्र को और अधिक कुशल बनाने में सहायक होगी. यह कदम ऊर्जा संरक्षण और प्रबंधन की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. श्री खान ने भी ऊर्जा की बचत को पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक समृद्धि के लिए अत्यावश्यक बताया. अंडाल गांव हाइस्कूल में जागरूकता सेमिनार डीएसटीपीएस के सीएसआर विभाग और ऑपरेशन एंड एफिशिएंसी सेल द्वारा कार्यक्रम के तहत अंडाल गांव हाइस्कूल में एक जागरूकता अभियान और सेमिनार तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएसटीपीएस के अधिकारियों ने छात्रों और शिक्षकों को ऊर्जा संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया. सेमिनार में बताया गया कि घरेलू उपकरणों के विवेकपूर्ण उपयोग से ऊर्जा की खपत कम की जा सकती है. उद्योगों में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देकर आर्थिक बचत की जा सकती है. नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का उपयोग पर्यावरण को संरक्षित करने में सहायक है. सेमिनार के बाद छात्रों के लिए एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें ऊर्जा संरक्षण और उसके विभिन्न पहलुओं पर आधारित प्रश्न पूछे गये. इस प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. विजेताओं को डीएसटीपीएस के अधिकारियों द्वारा एलइडी बल्ब देकर पुरस्कृत किया गया. सुधीर व्यास ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण न केवल आर्थिक विकास के लिए बल्कि पर्यावरण संतुलन के लिए भी आवश्यक है. वहीं सुखदेव खान ने संदेश दिया कि छोटे-छोटे प्रयास बड़े बदलाव ला सकते हैं. इस अवसर पर डीएसटीपीएस के अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय नागरिक, और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन बच्चों द्वारा ‘बिजली बचाओ देश बनाओ’ के नारे के साथ हुआ. कार्यक्रम का संचालन सीएसआर विभाग और ऑपरेशन एंड एफिशिएंसी सेल के मो शमीम अहमद, प्रबंधक, सीएसआर, संजुलता मोहंती, वरिष्ठ प्रबंधक, इएमपीसी, शतरूपा मुखर्जी, प्रबंधक, सीएंडआई, अभिषेक कुमार, प्रबंधक, यांत्रिकी, अनूप घोष ,प्रबंधक, इलेक्ट्रिकल, सायनी भौमिक, प्रबंधक, यांत्रिकी, अनुपमा तिवारी, प्रबंधक, इलेक्ट्रिकल, शांतनु, उप प्रबंधक, यांत्रिकी एवं ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी रवि किरण ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है