20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा रायना का आदिवासी किशोर सुजीत

पूर्व बर्दवान जिले के रायना एक ब्लॉक के नतून ग्राम पंचायत के मोहनपुर में दसवीं कक्षा का छात्र आदिवासी किशोर सुजीत कोड़ा बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के रायपुर में नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहा है.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के रायना एक ब्लॉक के नतून ग्राम पंचायत के मोहनपुर में दसवीं कक्षा का छात्र आदिवासी किशोर सुजीत कोड़ा बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के रायपुर में नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहा है. अति पिछड़े वर्ग के सुजीत कोड़ा की प्रतिभा को देख स्थानीय बीडीओ अजय कुमार दंडपात ने जहां सुजीत को नया धनुष और तीर मुहैया कराया वहीं आर्थिक मदद भी की और भविष्य में और मदद का आश्वासन भी दिया है. सुजीत ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के रायपुर में नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा है. गुरुवार को उसकी मदद के लिए स्थानीय बीडीओ आये थे.

तीरंदाजी में बेहतर प्रतिभा के धनी सुजीत ने स्थानीय स्तर पर कई पुरस्कार हासिल किये हैं. वह अब नेशनल खेलने के लिए जा रहा है. सुजीत की सफलता की कामना परिवार और स्थानीय लोग कर रहे हैं. सुजीत ने बताया कि वह मेमारी में एक संस्थान में दो वर्षों से तीरंदाजी का प्रशिक्षण भी ले रहा था. बीडीओ ने कहा कि सुजीत को नेशनल स्तर पर खेलने का मौका मिला है. उसने बीडीओ कार्यालय में एक आवेदन किया था कि वह आर्थिक रूप से काफी परेशानी में है. उसे नेशनल खेलने का मौका मिला है. लेकिन उसके पास अच्छा धनुष आदि सामान नहीं है. बीडीओ ने बताया कि सुजीत के संबंध में जानकारी मिलने के बाद तत्काल उसकी मदद की गयी. आगे भी मदद का आश्वासन दिया गया है. सुजीत का कहना है कि छत्तीसगढ़ में वह अपने क्षेत्र, ब्लॉक और जिले का नाम रोशन करने की पूरी कोशिश करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें