पंचायत सेवाओं के लिए सौंपा ज्ञापन

आदिवासी एवेन गांवता की ओर से गुरुवार को रानीगंज प्रखंड के जमेरी ग्राम पंचायत प्रधान 23 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. उन्होंने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगें सामने रखीं, बाद में उन्होंने पंचायत कार्यालय के सामने धरना दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 9:32 PM

रानीगंज.

आदिवासी एवेन गांवता की ओर से गुरुवार को रानीगंज प्रखंड के जमेरी ग्राम पंचायत प्रधान 23 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. उन्होंने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगें सामने रखीं, बाद में उन्होंने पंचायत कार्यालय के सामने धरना दिया. इस विरोध कार्यक्रम में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली. दुर्गा पूजा से पहले क्षेत्र में उचित पंचायत सेवाएं मिलने, आदिवासी समुदाय के जाहेर थाना सहित विभिन्न धार्मिक मामलों के संरक्षण की मांगों को ज्ञापन में रखा गया. इसके अलावा दैनिक पेयजल आपूर्ति की मांग करते हुए विभिन्न इलाकों में पाइप लाइन बिछाने, सड़कों की मरम्मत, फर्जी जाति प्रमाणपत्र को रोकने, नालियों की सफाई आदि की मांग भी शामिल थी. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के सचिव शिबू हेमब्रम, सिद्धार्थ मांडी, रमेश टुडू, आसमां किस्कू, नारायण पिरिया व अन्य ने किया. उन्होंने पंचायत प्रधान रूमा मुखर्जी और पंचायत सदस्य शंपा मुखर्जी को अपना ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों के बारे में विस्तार से बताया. पंचायत प्रधान व पंचायत सदस्य ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version