अनुब्रत मंडल के गढ़ में गरजे शुभेंदु अधिकारी, कहा- पार्थो चोर-केस्टो चोर, तृणमूले सबाई चोर, देखें Video

अनुब्रत मंडल और उनके सहयोगियों के नाम 160 बेनामी संपत्ति का पता सीबीआई को चला है. इससे अनुबत मंडल का सीधे तौर पर संबंध है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बीरभूम जिले के बागटुई में जो नरसंहार हुआ, उस कांड में भी अनुब्रत मंडल का हाथ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2022 8:24 PM
an image

तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुब्रत मंडल के गढ़ में शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी पर जमकर हमला बोला. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. एक के बाद एक तृणमूल सरकार के मंत्री, नेता जेल जा रहे हैं.

अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी से जनता में खुशी

भारतीय जनता पार्टी के नेता अधिकारी ने कहा कि बीरभूम जिले में अनुब्रत मंडल कि गिरफ्तारी के बाद से जिले की आम जनता काफी खुश है. शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शिक्षक भर्ती में किस तरह से भ्रष्टाचार किया गया किया है, यह आम जनता के सामने आ गया है. कर्मचारियों की नियुक्ति के मामले में भी जमकर भ्रष्टाचार हुआ है.

Also Read: शुभेंदु अधिकारी बोले- 6 माह में खत्म हो जायेगी ममता बनर्जी की सरकार, जानें क्या हैं इसके मायने

एक के बाद एक जेल जा रहे हैं टीएमसी के मंत्री, नेता

नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मवेशी तस्करी, कोयला चोरी, पत्थर और बालू के अवैध कारोबार में तृणमूल कांग्रेस के नेता, मंत्री लिप्त हैं. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) इन मामलों को देख रही है. एक के बाद एक मंत्री, नेता गिरफ्तार हो रहे हैं.

अनुब्रत मंडल के गढ़ में गरजे शुभेंदु अधिकारी, कहा- पार्थो चोर-केस्टो चोर, तृणमूले सबाई चोर, देखें video 2

चोरे देर जेले भोरो, 13 सेप्टेम्बर नबान्न चलो

बीरभूम जिले के खैरासोल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ‘चोरे देर जेले भोरो 13 सेप्टेम्बर नबान्न चलो’ उन्होंने 13 सितंबर को नबान्न के घेराव का आह्वान किया. इस दौरान भाजपा की प्रदेश नेता लॉकेट चटर्जी समेत विधायक लखन घोरुई, बीरभूम जिला भाजपा अध्यक्ष ध्रुव साहा समेत अन्य नेतागण उपस्थित थे.

शुभेंदु अधिकारी ने कहा- राज्य में अराजकता की स्थिति

शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ममता बनर्जी की सरकार में समूचे राज्य में अराजकता की स्थिति कायम हुई है. एक ओर भ्रष्टाचार चरम पर है, तो दूसरी तरफ शासक दल के अत्याचार से आम जनता त्रस्त है. कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है.

अनुब्रत मंडल ने बीरभूम की प्रतिष्ठा को धूमिल किया

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जो बीरभूम जिला कभी रवींद्रनाथ ठाकुर, अमर्त्य सेन, डॉ सुशोभन चट्टोपाध्याय, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, तारापीठ, विश्व भारती के लिए प्रसिद्ध था, उसकी प्रतिष्ठा को तृणमूल के एक नेता अनुब्रत मंडल ने धूमिल कर दिया है.

बागटुई मामले में अनुब्रत मंडल को बचा रही तृणमूल सरकार

उन्होंने कहा की अनुब्रत मंडल और उनके सहयोगियों के नाम 160 बेनामी संपत्ति का पता सीबीआई को चला है. इससे अनुबत मंडल का सीधे तौर पर संबंध है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बीरभूम जिले के बागटुई में जो नरसंहार हुआ, उस कांड में भी अनुब्रत मंडल का हाथ है. राज्य सरकार इसमें लीपापोती कर अनुब्रत मंडल को बचाने की कोशिश कर रही है.

रिपोर्ट – मुकेश तिवारी

Exit mobile version