10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल स्टेशन पर पकड़ी गयी अवैध शराब, एक आरोपी अरेस्ट

ऑपरेशन सतर्क की टीम को रेल परिसरों में सुरक्षा बढ़ाने व अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में कार्रवाई में अहम कामयाबी मिली. आसनसोल पश्चिम स्थित रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) आसनसोल के सहयोग से 30 अगस्त, 2024 की शाम को स्टेशन पर महत्वपूर्ण घेराबंदी (अवरोधन) की.

आसनसोल.

ऑपरेशन सतर्क की टीम को रेल परिसरों में सुरक्षा बढ़ाने व अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में कार्रवाई में अहम कामयाबी मिली. आसनसोल पश्चिम स्थित रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) आसनसोल के सहयोग से 30 अगस्त, 2024 की शाम को स्टेशन पर महत्वपूर्ण घेराबंदी (अवरोधन) की. यह ऑपरेशन देशभर के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए चल रहे प्रयास का हिस्सा है.

लगभग 19:20 बजे, आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3/4 पर नियमित गश्त के दौरान, आरपीएफ अधिकारियों और जीआरपीएस आसनसोल के कर्मियों ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. बाद में व्यक्ति की पहचान सैयद शमीम (25) के रूप में हुई, जो बुद्धा, सामंतपाड़ा, आसनसोल (दक्षिण), बर्दवान, पश्चिम बंगाल का बाशिंदा है. शमीम के सामान की तलाशी लेने पर अधिकारियों को श्वेत नायलॉन हैंडबैग मिला, जिसमें बियर से भरी बोतलों के 48 डिब्बे(हर बोतल 500 मिली ) थे, जिनकी कुल बाजार कीमत 5040 रुपये थी.

मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, शमीम को तुरंत जीआरपी आसनसोल को सौंप दिया गया। जीआरपी ने बंगाल आबकारी अधिनियम की धारा 46 ए (बी) (सी) के तहत मामला दर्ज किया है, और व्यक्ति के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी रखी. यह सफल ऑपरेशन रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा में ऑपरेशन सतर्क की प्रभावशीलता को रेखांकित करता है, साथ ही प्रमुख पारगमन बिंदुओं पर आपराधिक गतिविधियों को भी रोकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें