Loading election data...

तालाब में गंदगी देख नहीं हुआ गणेश प्रतिमा का विसर्जन, निगम के काम से लोग नाराज

देश भर में गणेश चतुर्थी के आयोजन पर लोगों में उल्लास था. यही नजारा बंगाल और आसनसोल में भी था. लेकिन गणेश पूजा के बाद जब भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन की बारी आई तो एक गणेश पूजा कमेटी को बिना विसर्जन किये ही जाना पड़ा. उन्हें विसर्जन के लिए तालाब भी नसीब नहीं हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:51 PM

आसनसोल.

देश भर में गणेश चतुर्थी के आयोजन पर लोगों में उल्लास था. यही नजारा बंगाल और आसनसोल में भी था. लेकिन गणेश पूजा के बाद जब भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन की बारी आई तो एक गणेश पूजा कमेटी को बिना विसर्जन किये ही जाना पड़ा. उन्हें विसर्जन के लिए तालाब भी नसीब नहीं हुआ. ऐसा ही वाकया देखने को मिला आसनसोल स्थित तलपुकुरिया दुर्गा तालाब में. यहां पर जब गणेशजी की एक मूर्ति को विसर्जन के लिए लाया गया तो यहां तालाब में गंदगी का अंबार देख विसर्जन नहीं हो पाया. मूर्ति को पूजा आयोजन कमेटी को वापस ले जाना पड़ा. बाद में अन्यत्र विसर्जन किया गया. इसपर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि जहां पर आसनसोल नगर निगम इतनी बड़ी-बड़ी बातें करता है वह तालाब की ही सफाई नहीं कर सकता. यहां एकमात्र तालाब है. जहां पर इस इलाके की पूजा की कई मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है. लेकिन इस बार देखा गया कि तालाब अपनी दुर्दशा का रोना रो रहा है. स्थानीय निवासी तुलु रजक व शुक्ला रजक ने इस घटना को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि इस बार साफ सफाई नहीं हुई है प्रशासन ने इसका ख्याल नहीं रखा है. हर बार यहां पर विसर्जन होता है. यह प्रशासन को देखना चाहिए. इस तरह से पूरा तालाब गंदगी में भरा हुआ है. लोग यहां अपना कचरा भी फेंक देते हैं. इस पर स्थानीय पार्षद व नगर निगम को ध्यान देना चाहिए. यहां गंदगी होने के कारण विसर्जन नहीं हो सका. यह बहुत ही दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. नगर निगम से अनुरोध है इस तलपुकुरिया दुर्गा तालाब की तुरंत साफ सफाई की जाये. वहीं इस विषय पर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय का कहना है कि दुर्गा पूजा व काली पूजा समीप है.

हम लोग सभी तालाबों को साफ सफाई जल्द करायेंगे. मेयर परिषद की बैठक में सभी सदस्यों को व पार्षदों को आदेश दे दिया जायेगा कि सभी तालाबों एवं जलाशयों को साफ सफाई की जाये. लेकिन इसके साथ-साथ आम जनता को भी सचेत होना होगा. अपने घर का कूड़ा-कचरा तालाबों में ना फेंकें और न ही नालियों में फेकें. जिसके कारण से सफाई कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह सिर्फ नगर निगम का दायित्व नहीं है. आम जनता की भी जिम्मेदारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version