तापस चटर्जी व उत्तम माझी को मिलेगा शिक्षा रत्न पुरस्कार
बंगाल के 40 शिक्षकों को मिलेगा यह पुरस्कार
रानीगंज. रानीगंज में सियारसोल राज हाइस्कूल, जिसे विद्रोही कवि काजी नजरुल और महान क्रांतिकारीयों के स्कूल के रूप में जाना जाता है, को ऐतिहासिक विरासत के रूप में दर्जा दिया गया है. पश्चिम बर्दवान जिले के उच्च विद्यालयों में से एक इस हेरिटेज स्कूल के प्रधानाध्यापक तापस चटर्जी शिक्षा रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले हैं. पूरे पश्चिम बंगाल के 40 शिक्षकों में से, पश्चिम बर्दवान के रानीगंज के सियारसोल राज हाइस्कूल के तापस चटर्जी और जामुड़िया के हुड़माडांगा आदिवासी प्राइमरी स्कूल के प्रधान शिक्षक उत्तम माझी को शिक्षा रत्न पुरस्कार दिया जा रहा है. दोनों स्कूल के शिक्षकों को शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है. पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर पश्चिम बर्दवान जिले के जिला शासक कार्यालय से यह शिक्षा रत्न पुरस्कार प्रमाण पत्र प्राप्त होगा. जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, इन स्कूलों में छात्रो की अनुपस्थिति की संख्या को कम करना, छात्रों की संख्या में वृद्धि करना, और इसके साथ-साथ नये तरीके से छात्रों को शिक्षा प्रदान करना, छात्रों और अभिभावकों का भी स्कूल की तरफ रुख कराने सहित विभिन्न मुद्दों को ध्यान में रखते हुए इन दोनों शिक्षकों को शिक्षा रत्न पुरस्कार दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है