आज से रानीगंज में पुस्तक मेला, होंगे हिंदी और उर्दू के स्टॉल भी
रानीगंज पुस्तक मेला कमिटी की ओर से रविवार पांच से आगामी 11 तारीख तक सीआरसोल राजबाड़ी मैदान में पुस्तक मेला लगेगा. यह जानकारी शुक्रवार शाम रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने मीडिया को दी. उनके साथ रानीगंज बोरो के अध्यक्ष मुजम्मिल शहजादा, आसनसोल साउथ तृणमूल के अध्यक्ष देवनारायण दास, पुस्तक मेला कमेटी के सचिव जुगल किशोर गुप्ता, सह-सचिव राजा बनर्जी, विक्टर बागची, दीपक गोप,अरविंद सिंघानिया आदि मौजूद थे.
रानीगंज.
रानीगंज पुस्तक मेला कमिटी की ओर से रविवार पांच से आगामी 11 तारीख तक सीआरसोल राजबाड़ी मैदान में पुस्तक मेला लगेगा. यह जानकारी शुक्रवार शाम रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने मीडिया को दी. उनके साथ रानीगंज बोरो के अध्यक्ष मुजम्मिल शहजादा, आसनसोल साउथ तृणमूल के अध्यक्ष देवनारायण दास, पुस्तक मेला कमेटी के सचिव जुगल किशोर गुप्ता, सह-सचिव राजा बनर्जी, विक्टर बागची, दीपक गोप,अरविंद सिंघानिया आदि मौजूद थे. विधायक तापस बनर्जी ने बताया कि मेले में इस बार कुल 92 स्टॉल होंगे, जिनमें 50 स्टाल किताबों के होंगे. 47 प्रकाशक कोलकाता से आये हैं. इस बार पुस्तक मेले में हिंदी व उर्दू के स्टॉल भी होंगे. मेले के अन्य स्टॉल्स में भी हिंदी की पुस्तकें होंगी अन्य स्टॉल्स पर खाने पीने की सामग्री, खेलकूद की सामग्री तथा शिक्षण संस्थान से जुड़े स्टॉल मौजूद रहेंगे. पिछले साल लगभग 30 लाख की किताबें पुस्तक मेला में बिकी थीं. जो इस बार बढ़ने की संभावना है. मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. रविवार को रानीगंज के स्पोर्ट्स असेंबली से लेकर पुस्तक मेला स्थल तक रैली निकाली जायेगी, जिसमें तरह-तरह की मनभावन झांकियां भी होंगी. मेल में दो दिन सेमिनार होंगे. छह जनवरी को होनेवाले सेमिनार में जेयू के डीन चिरंजीव भट्टाचार्य शिक्षा व्यवस्था पर व्याख्यान देंगे, आठ तारीख को पर्यावरणविद जया मित्र संबोधन करेंगी. इसके अलावा कवि सम्मेलन व लोकनृत्य भी होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है