20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना में रघुनाथपुर नगरपालिका पर लगा घोटाले का आरोप

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तृणमूल परिचालित रघुनाथपुर नगरपालिका के खिलाफ लाखों रुपये का घोटाला करने का आरोप लगा है. आरोप इसी नगर पालिका के 13 नंबर वार्ड के रहने वाले देवाशीष मुखर्जी ने लगाया है.

पुरुलिया.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तृणमूल परिचालित रघुनाथपुर नगरपालिका के खिलाफ लाखों रुपये का घोटाला करने का आरोप लगा है. आरोप इसी नगर पालिका के 13 नंबर वार्ड के रहने वाले देवाशीष मुखर्जी ने लगाया है. इस पूरी मामले की छानबीन कर अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हुए रघुनाथपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष तारक प्रमाणिक ने नगरपालिका अध्यक्ष तथा प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखा है. देवाशीष मुखर्जी ने कहा कि वर्ष 2016-17 में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हाउस फॉर ऑल परियोजना में मकान के लिए आवेदन किया था. इसके बाद उस समय उनसे आवास के लिए रुपए मांगे गये थे.

उन्होंने कहा कि वह पैसे नहीं देंगे चाहे उन्हें आवास मिले या ना मिले. इस घटना के बाद उन्होंने नगरपालिका में जाकर भी आवास के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने दावा किया उस समय कार्यरत अधिकारियों ने कहा कि उनके नाम पर कोई आवास नहीं आया. लेकिन गत 25 अक्तूबर को उन्हें रघुनाथपुर नगरपालिका द्वारा एक नोटिस दिया गया. जिसमें उनसे पूछा गया था कि उनके मकान का अभी तक निर्माण क्यों नहीं हुआ. इसके बारे में जानकारी प्रदान करें. उन्होंने नगरपालिका पहुंचकर नगरपालिका अध्यक्ष तरुणी बाउरी को इसके बारे में बताया कि उन्हें आजतक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोई पैसा नहीं मिला है. इसके बाद उन्होंने इस विषय में छानबीन करके देखा कि उनके नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच बार में 305000 रुपये प्रदान किये गये हैं.

उन्होंने अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स देखी तो उसमें आवास योजना के तहत बतायी गयी तारीख में एक भी रुपये भी जमा नहीं हुए थे. इस बीच में बैंक से लोन लेकर उन्होंने अपना मकान तैयार कर लिया है. उन्हें अब आवास योजना का पैसा भी नहीं चाहिए. लेकिन वह जानना चाहते हैं कि उनके नाम पर जो लाखों रुपये जमा किये गये उसे किसने हासिल किया. इस पूरी प्रक्रिया की छानबीन होनी चाहिए एवं आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. देवाशीष मुखर्जी ने कहा इस विषय में उन्होंने नगरपालिका के अध्यक्ष तथा प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित जानकारी दी है. इसके बाद भी अगर इस विषय में सही छानबीन नहीं हुई तो वह मामले को अदालत में ले जायेंगे.

कांग्रेस ने लगाया आरोप कांग्रेस नेता तारक प्रमाणिक ने कहा कि तृणमूल परिचरित रघुनाथपुर नगरपालिका में आवास योजना के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है. देवाशीष मुखर्जी ऐसे इकलौते व्यक्ति नहीं, बल्कि कई ऐसे लोग हैं जिनके साथ धोखा हुआ है. जिनके नाम पर मकान बनाने का रुपया तो आया पर उन्हें मिला नहीं. इसलिए इस प्रक्रिया की जांच होनी चाहिए एवं आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए. नगरपालिका अध्यक्ष तरुणी बाउरी ने कहा आवास योजना को लेकर एक शिकायत मिली है. एक जांच कमेटी जल्द ही बनाकर इसकी जांच की जायेगी. जो भी आरोपी पाये जायेंगे कानून के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि वर्ष 2016-17 के दौरान आवेदकों को चेक के माध्यम से रुपये प्रदान किये जाते थे. लेकिन 2017-18 से यह प्रक्रिया बदल दी गयी और आवेदकों के बैंक अकाउंट में रुपये भेजने की प्रक्रिया अपनायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें