12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ के नेतृत्व में टास्क फोर्स ने किया बाजार का दौरा

बढ़ती महंगाई को देखते हुए सोमवार को पुरुलिया सदर अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) उत्पल कुमार घोष के नेतृत्व में टास्क फोर्स के अधिकारी व कर्मचारियों ने पुरुलिया बड़ा हाटबाजार का दौरा किया और थोक व खुदरा विक्रेताओं से तमाम वस्तुओं के भाव जाने

बाजार में सब्जियों की कीमत नियंत्रित करने की कवायद

प्रतिनिधि, पुरुलिया

रोजमर्रा की जरूरी चीजों जैसे अनाज, सब्जी व फल-फूल की बढ़ती महंगाई को देखते हुए सोमवार को पुरुलिया सदर अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) उत्पल कुमार घोष के नेतृत्व में टास्क फोर्स के अधिकारी व कर्मचारियों ने पुरुलिया बड़ा हाटबाजार का दौरा किया और थोक व खुदरा विक्रेताओं से तमाम वस्तुओं के भाव जाने. बाजार में मछली व मांस की दरें भी पूछी गयीं.

व्यापारियों को हिदायत दी गयी कि किसी भी चीज की खरीद पर ग्राहक से अनुचित दाम ना लिया जाये. ऐसी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ उत्पल कुमार घोष ने बताया कि कुछ दिनों से बाजार में सब्जियों व अन्य सामान के महंगे होने की शिकायत मिल रही थी. कालाबाजारी व मुनाफाखोरी के चक्कर में कुछ व्यापारी अपनी चीजें महंगी बेच रहे हैं. ऐसे व्यापारियों को चेतावनी दी गयी है. ठंड के मौसम में उगनेवाली सब्जियों के दाम नियंत्रित मूल्य पर बेचे जाने चाहिए. अधिकारियों ने दुकानदारों से कहा कि मांस व मछली के दाम भी कुछ ज्यादा हैं. इसे ग्राहकों के हित में कुछ घटाया जाये. टास्क फोर्स के सदस्यों ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य बाजार की चीजों के भाव नियंत्रित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें