सूद की जाल में फंसा शिक्षक, ब्याज नहीं चुकाने पर जान से मारने की धमकी, 4 गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के कालना के बाद कटवा में सूदखोर कारोबारियों के अत्याचार के कारण एक स्कूल शिक्षक द्वारा आत्महत्या की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है.घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है.
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के कालना के बाद कटवा में सूदखोर कारोबारियों के अत्याचार के कारण एक स्कूल शिक्षक द्वारा आत्महत्या की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है. घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है. पीड़ित स्कूल शिक्षक की पत्नी ने सूदखोर कारोबारियों के खिलाफ कटवा थाने में मामला दायर किया है. आरोप के बाद पुलिस ने चार सूदखोरों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल शिक्षक की जान बच गई है. स्कूल शिक्षक अनिमेष सरकार कटवा नगर पालिका के 9 नंबर वार्ड हरिशवा पाड़ा के रहने वाले है.
Also Read: West Bengal : भालग्राम पंचायत सदस्यों पर टेंडर में 10 फीसदी कटमनी लेने का आरोप
पिछले वर्ष 2019 ब्याज पर लिया था 5 लाख रुपया
पिछले साल 2019 में शिक्षक ने ब्याज पर पांच लाख उधार लिए थे. अनिमेष ने कई ब्याज वाले व्यवसायियों से पैसा उधार लिया था. वह हर महीने ब्याज लौटाने का दावा करते है. लेकिन वर्तमान में यह देखने में आया है कि वास्तविक भुगतान तक नहीं किया है.शिकायत है की सूद के व्यापारी उस पैसे के लिए लगातार दबाव बना रहे थे. स्कूल टीचर की पत्नी, बच्चे को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. स्वाभाविक रूप से पूरा परिवार भयभीत था. हालात यहां तक पहुंच गए कि स्कूल टीचर ने घर पर सुसाइड नोट तक लिख डाला था. स्कूल टीचर की पत्नी ने सुसाइड नोट देख तथा पति द्वारा आत्महत्या की कोशिश को लेकर पुलिस से संपर्क किया .
कटवा थाने में 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज
कटवा थाने में 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. उस शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर पुलिस ने इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में पीयूषकांति दे, संदीप कोनार, चंचल कुमार दे और मृणालकांति दे हैं. एसडीपीओ कौशिक बसाक ने बताया कि बाकियों की तलाश जारी है. सूदखोर व्यापारियों के खिलाफ धमकी, मारपीट और संपत्तियों को जबरन बट्टे खाते में डालने के भी आरोप हैं. एक साल पहले पति-पत्नी की आत्महत्या के पीछे उच्च ब्याज पर पैसे उधार लेने का मामला सामने आया था.
Also Read: कोलकाता का लड़का Google 2022 प्रतियोगिता में बना डूडल का विजेता, 5 लाख रुपये की मिलेगी स्काॅलरशिप
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़