जामुड़िया हिंदी हाइस्कूल में लगी हस्तकला और चित्रकला प्रदर्शनी

मंगलवार को जामुड़िया हिंदी हाइ स्कूल परिसर में हस्तकला, चित्रकला व विज्ञान संबंधी प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसमें उत्कृष्ट मॉडल दिखानेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम राष्ट्रगीत के गायन से शुरू हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन हिंदी हाइ स्कूल की परिचालन समिति के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 9:33 PM
an image

जामुड़िया.

मंगलवार को जामुड़िया हिंदी हाइ स्कूल परिसर में हस्तकला, चित्रकला व विज्ञान संबंधी प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसमें उत्कृष्ट मॉडल दिखानेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम राष्ट्रगीत के गायन से शुरू हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन हिंदी हाइ स्कूल की परिचालन समिति के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने किया. उन्होंने हिंदी हाइ स्कूल के विद्यार्थियों की हस्तकला, चित्रकला व विज्ञान संबंधी कलाकृतियां की प्रशंसा की. विद्यालय के शिक्षक प्रभारी-सह-सहायक प्रधान शिक्षक रोहन राम रजक ने बताया कि इस वर्ष कक्षा पांच से 12 तक के विद्यार्थियों को तीन श्रेणियों में पुरस्कार दिये गये. चित्रकला, हस्तकला एवं विज्ञान में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को तीन वर्गों में तीन-तीन पुरस्कार दिये गये. जबकि प्रदर्शनी में भाग लेनेवाले विद्यार्थियों को परिचालन समिति के पूर्व सचिव पवन कुमार अग्रवाल के सहयोग से सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर अतिथि के रूप में समाजसेवी सलीम अंसारी, शिक्षामित्र अनिल मिश्रा, परिचालन समिति के सदस्य राजकुमार महतो, मारवाड़ी प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य संतोष केसरी, बोरिंगडांगा हाइ स्कूल की प्राचार्य और विद्यालय के सहायक अध्यापक सुरेश पांडेय, शमशेर अंसारी, करण कुमारी तांती, विनोद साव, उत्तम मुखर्जी, कौशलेश सिंह, अमित कुमार यादव, रामस्वार्थ महतो, रणवीर महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version