दुर्गापुर.
शिक्षक दिवस पर गुरुवार को दुर्गापुर शिक्षक व शिक्षाकर्मी संगठन के बैनर तले कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के खिलाफ विरोध रैली निकाली गयी. इसके जरिये पीड़ित परिवार को अविलंब न्याय और दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की गयी. रैली में शहर के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों के शिक्षक व शिक्षाकर्मी शामिल हुए. सिटी सेंटर के जंक्शन मॉल से निकली रैली सिटी सेंटर के विभिन्न इलाकों से होते हुए चतुरंग मैदान तक गयी. रैली के दौरान शिक्षकों ने दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की. साथ ही प्रतिवाद गीत गाकर जनता को जागरूक करने की कोशिश की. शिक्षक मीता चौधरी, देबजानी बोस ने कहा कि ऐसी घटना के विरुद्ध आंदोलन का रंग नहीं हो सकता. शिक्षक, समाज का आइना होते हैं. आंदोलन करना सबका अधिकार है. आज शिक्षक दिवस के मौके पर शहर के शिक्षकों ने अराजनैतिक तरीके से न्याय की मांग पर रैली निकाली. आरजी कर की घटना की निष्पक्ष जांच कर सभी दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर त्वरित कानूनी प्रक्रिया के जरिये कठोर सजा दिलानी चाहिए. मामले में सीबीआइ को जल्द तफ्तीश पूरी करनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है