नेपाली पाड़ा हिंदी हाइ स्कूल में शिक्षकों के लिए कार्यशाला
छात्र सप्ताह मनाये जाने के क्रम में सोमवार को नेपाली पाड़ा हिंदी हाइ स्कूल में शिक्षकों के लिए कार्यशाला लगायी गयी. स्कूल में शिक्षकों को बेहतर आचरण विशेषकर अभिभावकों के साथ संवाद आदि करने के तौर- तरीकों पर चर्चा की गयी.
दुर्गापुर.
छात्र सप्ताह मनाये जाने के क्रम में सोमवार को नेपाली पाड़ा हिंदी हाइ स्कूल में शिक्षकों के लिए कार्यशाला लगायी गयी. स्कूल में शिक्षकों को बेहतर आचरण विशेषकर अभिभावकों के साथ संवाद आदि करने के तौर- तरीकों पर चर्चा की गयी. कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे दुर्गापुर के एसडीएम यानी महकमा शासक डॉ सौरभ चटर्जी को पुष्पगुच्छ भेंट किया गया. उन्होंने अभिभावकों के साथ शिक्षकों के सकारात्मक संवाद के लिए व्यावहारिक मार्गदर्शन दिया. साथ ही स्कूल में पठन-पाठन के माहौल की बेहतरी के लिए सहानुभूति, स्पष्टता व सम्मान के महत्व को रेखांकित किया. स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ कलीमुल हक ने शिक्षक-अभिभावक सहयोग की मजबूती और छात्रों के चौतरफा विकास में कार्यशालाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला. कार्यशाला में शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किये. शिक्षकों ने अभिभावकों से संवाद के दौरान आनेवाली चुनौतियों से निबटने पर सुझाव मांगे. प्राचार्य ने शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों व अभिभावकों के बीच बेहतर संवाद व संबंध बनाने पर जोर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है