चिकित्सकों की टीम बाढ़ग्रस्त इलाकों के लिए रवाना
पांसकुड़ा के लिए रवाना हुई जूनियर डॉक्टरों की टीम
बांकुड़ा. आरजी कर कांड की पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग पर चिकित्सकों का आंदोलन जारी है. इस बीच, बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने राहत सामग्री इकट्ठा की और पांसकुड़ा के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए रवाना हो गये. जूनियर डॉक्टरों की टीम बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री देने के अलावा दवा और चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध करायेगी. राज्य के कई जिले बाढ़ प्रभावित हैं. ऐसे में आरजी कर की घटना को लेकर आंदोलन कर रहे विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों से बार-बार काम पर लौटने की अपील राज्य सरकार की ओर से की गयी है. द्विपक्षीय वार्ता के दौर के बाद राज्य के जूनियर डॉक्टर अपने काम पर लौट रहे हैं. हालांकि, जूनियर डॉक्टरों ने साफ कहा है कि न्याय की मांग को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा. उस आंदोलन को जारी रखते हुए इस बार बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने राज्य के बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़े होने की पहल की है. मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की एक टीम अपनी पहल पर राहत सामग्री एकत्रित करने के बाद शुक्रवार को पांसकुड़ा के लिए रवाना हुई. जूनियर डॉक्टर अपने साथ चावल, दाल, आलू, मसूर दाल, सोयाबीन, चना, चीनी, खाद्य तेल के अलावा पर्याप्त दवाएं भी ले जा रहे हैं. जूनियर डॉक्टरों की टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर प्रभावित लोगों को चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध करायेगी. न्याय की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन में आम जनता उनके साथ खड़ी रही. अब वह भी मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करने के लिए उनके करीब जा रहे हैं. इस बारे में डॉक्टर अर्पिता माइती का कहना है कि एक डॉक्टर का कर्तव्य है लोगों की मदद करना. हम लोग बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाकर लोगो को खाद्य सामग्री मुहैया कराने के साथ साथ दवा व चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायेंगे. जितना संभव होगा हम लोगों की मदद करेंगे. मौके पर अन्य डॉक्टरों का कहना था कि पांसकुड़ा में बाढ़ की स्थिति के बारे में पता चला है जिसके बाद बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कालेज वा अस्पताल की जूनियर डॉक्टरों की टीम बाढ़ग्रस्त इलाके के लिए रवाना हो रही है. एक डॉक्टर होने के नाते हम बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है