लापता किशोरी राजस्थान से एक वर्ष बाद की गयी बरामद
पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना क्षेत्र से लापता एक किशोरी को गलसी थाने की पुलिस की टीम ने राजस्थान के जोधपुर से बरामद किया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर बर्दवान लाया गया है.
पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना क्षेत्र से लापता एक किशोरी को गलसी थाने की पुलिस की टीम ने राजस्थान के जोधपुर से बरामद किया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर बर्दवान लाया गया है. पुलिस ने बताया कि गत वर्ष 11 नवंबर को गलसी थाने में सूचना मिली कि 17 वर्षीय किशोरी बिना किसी को बताये घर से चली गयी है. शिकायत के आधार पर गलसी थाने में मामला दर्ज किया गया. गलसी थाने के जांच अधिकारी ने विभिन्न तरीकों से किशोरी का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन शुरुआत में कोई सुराग नहीं मिला. इसके बावजूद जांच अधिकारियों ने हार नहीं मानी और असीम धैर्य और अदम्य जज्बे के साथ जांच को आगे बढ़ाया. आखिरकार गत चार दिसंबर को पूर्व बर्दवान जिला पुलिस अधीक्षक की अनुमति से पूर्व बर्दवान पुलिस की टीम राजस्थान के लिए रवाना हुई. सात दिसंबर को स्थानीय पालरिम-एम पुलिस स्टेशन की मदद से जांच अधिकारियों ने किशोरी को जोधपुर स्टेशन से 200 किमी दूर पोशालिया गांव से बरामद किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग और आरोपी को मंगलवार को पूर्व बर्दवान लाया गया. बुधवार को आरोपी और उक्त नाबालिग को पूर्व बर्दवान जिला अदालत में पेश किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है