डिबुडीह चेकपोस्ट पर तीर्थयात्रियों के लिए अस्थायी शिविर

पश्चिम बंगाल व झारखंड को जोड़ने वाले डिबुडीह चेकपोस्ट का गुरुवार को आसनसोल नगर निगम मेयर विधान उपाध्याय एवं उपमेयर वसीम उल हक ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 9:37 PM
an image

आसनसोल.

पश्चिम बंगाल व झारखंड को जोड़ने वाले डिबुडीह चेकपोस्ट का गुरुवार को आसनसोल नगर निगम मेयर विधान उपाध्याय एवं उपमेयर वसीम उल हक ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर निगम द्वारा गंगासागर मेले को देखते हुए यात्री एवं श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी धर्मशाला का निर्माण किया जायेगा. मेयर ने बताया कि गंगासागर मेला में पूरे देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. राज्य में प्रवेश करने वाले सभी सीमा क्षेत्र एवं जगह-जगह पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर अस्थायी धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है. आसनसोल नगर निगम की ओर से डिबुडीह चेकपोस्ट पर भी एक अस्थायी धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें श्रद्धालुओं की सेवा के लिए शौचालय, चिकित्सा सेवा, पेयजल एवं रात्रि विश्राम समेत अन्य जरूरी सुविधा उपलब्ध होगी. जिससे यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए वॉलंटियर भी तैनात रहेंगे. मौके पर कुल्टी बोरो चेयरमैन समेत स्थानीय पार्षद उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version