बीरभूम, मुकेश तिवारी : लगातार बारिश के होने के कारण बीरभूम जिले के मयूराक्षी नदी का जलस्तर बढ़ने और तेज प्रवाह होने के कारण नदी के बीच मौजूद अस्थाई रास्ता पूरी तरह से टूट गया है. ऐसे में नदी में बढ़े जलस्तर के कारण नदी के आसपास के करीब 12 गांव बुरी तरह से प्रभावित हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार नदी पर बने अस्थाई रास्ता के टुटने के कारण तथा बढ़े जलस्तर के बाद नौका से उक्त गांव के लोग आवागमन कर रहे है.
मिली जानकारी के अनुसार नदी के मध्य बने अस्थाई रास्ता के टूटने के कारण मोहम्मद बाजार तथा बराम के बीच लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. इस रास्ता के टूटकर बहने से बराम ,काटुरिया, नरसिंहपुर समेत 12 ग्राम के लोग प्रभावित हुए है. ग्रामीण प्रभारकर बागदी ने बताया की गुरुवार सुबह से ही लगातार बारिश के होने के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है.
Also Read: पंचायत चुनाव : बंगाल से खत्म करनी होगी हिंसा, डर और हत्या की राजनीति, सिलीगुड़ी में बोले राज्यपाल सीवी आनंद बोस
नदी के मध्य से होकर गुजर रही अस्थाई रास्ता भी पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. जिसके कारण उक्त गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं. एक दूसरे गांव से आवागमन बाधित हो गया है . नौका के माध्यम से ही फिलहाल आवागमन किया जा रहा है. बताया जाता है कि पंचायत चुनाव के मध्य इस समस्या के उत्तपन्न होने से ग्रामीणों में आतंक है. प्रशासन इस दिशा में नजरदारी चला रही है.गौरतलब है कि रास्तों के बंद हो जाने कि वजह से लोगों को खाने -पीने की दिक्क्तों का भी सामना करना पड़ रहा है. नदी के पानी का जलस्तर कम होने पर ही ग्रामवासियों का जीवन सामान्य होने की उम्मीद है.
Also Read: हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर और कमर में आई चोट