स्क्रैप वाहन में खेलते समय आग की चपेट में आकर चार बच्चे हुए घायल

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ बाजार राइस मिल रोड में मौजूद स्क्रैप वाहन में खेलते समय आग की चपेट में आकर चार बच्चे बुरी तरह झुलस गये. बुधवार दोपहर घटी इस घटना के बाद उक्त इलाके में अफरा तफरी मच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 9:36 PM

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ बाजार राइस मिल रोड में मौजूद स्क्रैप वाहन में खेलते समय आग की चपेट में आकर चार बच्चे बुरी तरह झुलस गये. बुधवार दोपहर घटी इस घटना के बाद उक्त इलाके में अफरा तफरी मच गयी. घटना के बाद उक्त बच्चों को उनके परिजन दुर्गापुर महकमा अस्पताल ले गये. बाद में दो बच्चों को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना में आग में झुलस बच्चों को बचाने के क्रम में एक युवक भी आंशिक रूप से घायल हो गया. युवक का नाम राजेश पासवान है. घटना की सूचना के बाद कांकसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय महिला रेखा गोस्वामी ने बताया कि दोपहर दो बजे के करीब स्कूल से आने के बाद पांच से आठ वर्ष के चार बच्चे जिनमें एक लड़की भी थी, वे घर के समक्ष रखी एक कार के खाली केबिन के भीतर घुसकर खेल रहे थे. इस बीच संभवत: बच्चे दीपावली के बचे हुए दीपक लेकर बाती बनाकर आग जलाकर खेल रहे थे. तभी किसी कारणवश आग केबिन की रेक्सीन की सीट में लग गयी. आग में बच्चे झुलस गये. इस बीच दो बच्चे किसी तरह आग लगी अवस्था में ही केबिन से निकल कर बाहर घर की तरफ भाग रहे थे. तभी एक युवक ने बच्चों को इस अवस्था में देखा और उन्हें बचाने गया. इसके बाद वह भी आंशिक रूप से घायल हो गया. इसके बाद बच्चों के परिजन और स्थानीय लोगों ने बच्चों को बाहर निकालकर पहले पानागढ़ ग्रामीण अस्पताल बाद में दुर्गापुर महकमा अस्पताल पहुंचाया.

यहां से दो बच्चों को मिशन अस्पताल ले जाया गया है. घायल बच्चों में मिठाई व्यवसायी अनिल साव के बच्चे आरुषि साव (8) व आयुष साव (5) तथा स्थानीय निवासी रवि सिंह के दो बच्चों शिवा सिंह (6) व गोलू सिंह (5 ) हैं. इनमें आरुषि और आयुष को दुर्गापुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त स्क्रैप केबिन माशूक नामक एक कबाड़ी व्यवसायी ने रखी थी. माशूक ने बताया कि उसे भी घटना की जानकारी मिली है. वे बच्चों का हालचाल लेने दुर्गापुर अस्पताल में जा रहे है. कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version