कांकसा पुलिस वैन लेकर फरार हुआ आरोपी अरेस्ट

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के बासकोपा के पास से सोमवार को हथियार समेत पुलिस पैट्रोलिंग वैन लेकर फरार हुए एक बदमाश को बीती रात ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 9:47 PM
an image

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के बासकोपा के पास से सोमवार को हथियार समेत पुलिस पैट्रोलिंग वैन लेकर फरार हुए एक बदमाश को बीती रात ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम रमेश मैतू बताया गया है. आरोपी को बुधवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया जायेगा. इस घटना में गायब हुए पुलिस पैट्रोलिंग वैन में ड्यूटी पर मौजूद एक एएसआइ पुलिस अधिकारी, दो कांस्टेबल, एक सिविक वालेंटियर को लाइन हाजिर किया गया है. मामले को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के डीसी (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता ने मीडिया को बताया कि चोरी हुआ पुलिस वाहन और सर्विस राइफल आदि बरामद कर लिया गया है. पुलिस वाहन चोरी कर भागने वाले बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ चल रही है कि उसने ऐसा क्यों किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांकसा थाना इलाके के बासकोपा के पास 19 नंबर हाइवे पर पैट्रोलिंग के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल की तबीयत बिगड़ गयी थी. तभी वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर ड्यूटी पर मौजूद एएसआइ मिंटू मुखर्जी, कांस्टेबल अमीरुल इस्लाम, रामरतन कुमार और सिविक वालेंटियर उदय घोष वाहन में हथियार और चाबी लगा छोड़कर थोड़ी दूर गये थे.

इसी बीच रमेश मैतू ने वाहन को खाली देख उसे चलाते हुए चंपत हो गया. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद समूचे पुलिस महकमे में खलबली मच गयी थी. हालांकि पुलिस वाहन आसनसोल दक्षिण थाना इलाके हाटन बाजार से बरामद कर लिया गया. वहीं पुलिस वाहन लेकर भागने वाला आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक रमेश मैतू पहले इसी वाहन को चलाता था. लेकिन जब इस वाहन को उसके मालिक ने कांकसा पुलिस को कॉन्ट्रैक्ट पर दे दिया तो पुलिस अपने चालक से वाहन चलवा रही थी. सोमवार को संयोग से रमेश को मौका मिल गया और उसने बिना कुछ सोचे समझे हथियार समेत पुलिस पैट्रोलिंग वाहन को लेकर चंपत हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version