बर्दवान मेडिकल कॉलेज में नौ सदस्यीय जांच कमेटी का गठन

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की शिकायत के बाद डॉ अविक दे के खिलाफ नौ सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी तीन सप्ताह के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी. पूरे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ‘अविक राज’ के लागू होने का आरोप लगाया जा रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 9:40 PM

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की शिकायत के बाद डॉ अविक दे के खिलाफ नौ सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी तीन सप्ताह के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी. पूरे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ‘अविक राज’ के लागू होने का आरोप लगाया जा रहा था. बताया जाता है कि इससे डॉक्टरों और छात्रों का गुस्सा भड़का हुआ है. मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में भी डॉ अविक दे का दबदबा कायम होने का आरोप है. उन्हें स्वास्थ्य विभाग पहले ही निलंबित कर चुका है.

आरोप है कि डॉ अविक दे के कारण पूरे मेडिकल कॉलेज में डर का माहौल बन गया था. कथित तौर पर अभिक शासक दल के प्रभावशाली लोगों के बल पर मेडिकल कॉलेज में अपना आधिपत्य जमाये हुए थे. आरोप है कि डॉ अभिक दे ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर एक अलग साम्राज्य बना लिया था. अब उन सभी शिकायतों की त्वरित जांच के लिए नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी अविक दे के सभी कार्यकलापों की रिपोर्ट तैयार कर राज्य के स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version