शिल्पांचल में रही क्रिसमस फेस्टिवल की धूम

क्रिसमस ईव पर मंगलवार रात ही बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के सैकड़ों लोग आसनसोल चेलीडंगाल और आसपास के क्षेत्र के विभिन्न गिरजाघरों में पहुंचे. उन्होंने क्रिसमस की प्रार्थना में सम्मिलित होकर ईसा मसीह को याद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 9:30 PM

आसनसोल.

क्रिसमस ईव पर मंगलवार रात ही बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के सैकड़ों लोग आसनसोल चेलीडंगाल और आसपास के क्षेत्र के विभिन्न गिरजाघरों में पहुंचे. उन्होंने क्रिसमस की प्रार्थना में सम्मिलित होकर ईसा मसीह को याद किया. आसनसोल के सैक्रेड हार्ट चर्च, बर्नपुर संत एंथनी चर्च, चेलीडंगाल गिरजाघर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. क्रिसमस के अवसर पर इन गिरजाघर में बड़ी संख्या में ईसाई व अन्य समुदाय के लोग पहुंचे. ये लोग ईसा मसीह के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा में शामिल हुए और पूरे विश्व में शांति की कामना की. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मंगलवार रात आसनसोल के रबींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानून व श्रम मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. मौके पर उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआइसी गुरदास चटर्जी, पार्षद अर्जुन मांझी, एफ आलिया और अन्य लोग उपस्थित थे. कानून मंत्री मलय घटक ने कहा कि बंगाल में सभी धर्म के लोग मिलजुल कर शांतिपूर्ण तरीके से रहते हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती हैं कि यहां पर सभी धर्म के लोग खुशी-खुशी रहें और अपने-अपने धार्मिक त्योहार मनायें. बुधवार सुबह आसनसोल के रबींद्र भवन में कैंडल लाइट फाउंडेशन की ओर से प्रार्थना सभा हुई, पास्टर राजा ने मंच का संचालन किया. ईसाई समुदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से प्रभु यीशु से सबकी कुशलता के लिए प्रार्थना की. मौके पर नृत्य व संगीत से सजा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. ईसा मसीह के बर्थडे पर केक काट कर खुशी मनायी गयी. क्रिसमस पर संत गॉस्पेल चर्च की ओर से कुमारपुर से रैली निकाली गयी, जो आसनसोल कुमारपुर से निकल कर जीटी रोड होते हुए भगत सिंह मोड़, बीएनआर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version