कब्र से शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने बताया कि मृत महिला का नाम शबनम खातून (32) था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 12:58 AM
an image

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के नादनघाट थाना इलाके के बढ़ठेक ग्राम स्थित एक कब्र से एक महिला का शव पुलिस ने निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मृत महिला का नाम शबनम खातून (32) था. पुलिस ने बताया कि मृत महिला के पिता द्वारा हत्या का संदेह जताकर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. अस्वाभाविक मौत की घटना के बाद ससुराल वालों ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव को कब्र में दफना कर दिया था. इस मामले को लेकर मृतक महिला के पिता ने नादनघाट थाने में अपनी बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का संदेह जताकर पुत्री के शव के पोस्टमार्टम की मांग की थी. अदालत के निर्देश के बाद शव को रविवार को पुलिस ने कब्र से निकाल कर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि चार वर्ष पूर्व मेमारी थाना इलाके के शिव तोड़िया गांव की रहने वाली शबनम खातून का निकाह एमएम नादनघाट थाना इलाके के बढ़ठेक ग्राम के निवासी निजाम मुल्ला के साथ हुआ था. पुलिस ने बताया कि गत 23 सितंबर को घर में पंखा चलाते समय करंट लगने से शबनम की अस्वाभाविक मौत हो गयी थी. आरोप है कि मृत महिला के ससुराल वालों ने बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को दफन कर दिया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृत शबनम के पिता शेख नासिर अली ने थाने में हत्या की आशंका जताते हुए ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. रविवार को शव को कब्र से निकाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version