कोलकाता से मुकुटमणिपुर जा रही टूरिस्ट बस दुर्घटनाग्रस्त, कई जख्मी

शनिवार सुबह जिले के इंदपुर थानांतर्गत बागडीहा के पास बांकुड़ा-खातरा सड़क पर कोलकाता से आयी टूरिस्ट बस बेकाबू होकर पलट गयी, जिसमें कई लोग घायल हो गये. कुछ घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, बुरी तरह जख्मी तीन लोगों को बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:49 PM
an image

बांकुड़ा.

शनिवार सुबह जिले के इंदपुर थानांतर्गत बागडीहा के पास बांकुड़ा-खातरा सड़क पर कोलकाता से आयी टूरिस्ट बस बेकाबू होकर पलट गयी, जिसमें कई लोग घायल हो गये. कुछ घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, बुरी तरह जख्मी तीन लोगों को बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 7:00 बजे कोलकाता के कसबा से एक टूरिस्ट बस सैलानियों को लेकर मुकुटमणिपुर जा रही थी. रास्ते में तेज रफ्तार बस से चालक का नियंत्रण खोया और बस पलट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में 65 लोग सवार थे, जिनमें से कुछ लोगों को चोट आयी है. घटना की सूचना पाकर इंदपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इंदपुर ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. बाद में बस को क्रेन के सहारे उठा कर सीधा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version