जंगल महल के माध्यमिक परीक्षार्थियों को ऐरावत वाहन से वन विभाग ने सुरक्षित पहुंचाया

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा जंगल महल में मौजूद जानवरों से किसी भी परीक्षार्थी को कोई समस्या न हो इसे देखते हुए सोमवार को माध्यमिक परीक्षार्थियों को सुरक्षित परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए वन विभाग के अधिकारी ऐरावत वाहन से सुरक्षित ले जाते दिखे. मूल रूप से कांकसा ब्लॉक के विद बिहार अंचल और मलानदिघी अंचल के माध्यमिक परीक्षार्थियों को वन विभाग के लोग अपने सुरक्षित वाहन ऐरावत से ले जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:27 PM

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा जंगल महल में मौजूद जानवरों से किसी भी परीक्षार्थी को कोई समस्या न हो इसे देखते हुए सोमवार को माध्यमिक परीक्षार्थियों को सुरक्षित परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए वन विभाग के अधिकारी ऐरावत वाहन से सुरक्षित ले जाते दिखे. मूल रूप से कांकसा ब्लॉक के विद बिहार अंचल और मलानदिघी अंचल के माध्यमिक परीक्षार्थियों को वन विभाग के लोग अपने सुरक्षित वाहन ऐरावत से ले जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 2024 में उत्तर बंगाल में जंगल महल के रहने वाले एक माध्यमिक परीक्षार्थी को परीक्षा देते जाते समय जंगली हाथी ने कुचल दिया था. उस छात्र की मौत हो गयी थी. इस घटना को लेकर काफी शोरगुल हुआ था. इसी घटना को देखते हुए इस वर्ष कांकसा जंगल महल में वन विभाग के लोग माध्यमिक परीक्षार्थियों को सुरक्षित उनके परीक्षा सेंटर में ले जाने और ले आने की ड्यूटी में जुट हुए हैं. प्रशासन की ओर से वन विभाग को निर्देश जारी किया गया है. सख्त निगरानी के साथ जंगल महल के माध्यमिक परीक्षार्थियों को सुरक्षित परीक्षा केंद्र में ले जाने और ले आने को कहा गया है. सोमवार से राज्य में माध्यमिक परीक्षा शुरू हो गयी है. दक्षिण बंगाल के बांकुड़ा, पुरुलिया सहित कई जंगल क्षेत्रों में भी वन विभाग द्वारा निगरानी चलायी जा रही है. उल्लेखनीय है कि कांकसा के जंगल में भेड़िये जैसे हिंसक जानवर मौजूद हैं. कुछ महीने पहले, बुदबुद थाना इलाके के देवशाला के जंगल में भी खूंखार भेड़िये ने कई लोगों को काट दिया था.

ऐसी स्थिति में, बर्दवान वन विभाग ने माध्यमिक परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में पहुंचाने के लिए कदम उठाया है. माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन ही वन विभाग का विशेष वाहन और कर्मचारी कांकसा ब्लॉक के विद बिहार, मलानदिघी अंचल के सरस्वतीगंज, रक्षितपुर ,चूआ तथा त्रिलोकचंद्रपुर के जंगल महल में रहने वाले मध्यमिक परीक्षार्थियों को एस्कॉर्ट कर उन्हें उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया. मूल रूप से मलानदिघी परीक्षा केंद्र, देवशाला परीक्षा केंद्र, त्रिलोकचंद्रपुर परीक्षा केंद्र में उन्हें ले जाते देखा गया. जिनके पास बाइक या साइकिल नहीं है, उन्हें अपने ऐरावत वाहन से वन विभाग ने पहुंचाया. कांकसा जंगल महल के वन विभाग के इस कार्य को देख कर माध्यमिक परीक्षार्थियों के अभिभावक काफी खुश हैं. अभिभावक तरुण रुईदास ने कहा कि जंगल के बीच से जाते काफी भय लगता है.

लेकिन आज वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी उन्हें एस्कॉर्ट कर और अपने वाहन ऐरावत से परीक्षा केंद्र ले जा रहे हैं. वह काफी खुश हैं. अब उन्हें कोई भय नहीं लग रहा है. वन विभाग के कर्मचारी मनोहर घोष का कहना है कि, न केवल वन्यजीवों के हमले से बचाने के लिए, बल्कि किसी तरह की कोई दुर्घटना माध्यमिक परीक्षार्थियों के साथ न हो इसके लिए वे परीक्षार्थियों को सुरक्षित उनके परीक्षा केंद्र तक ले जाने में लगे हुए हैं. दुर्गापुर वन विभाग के रेंजर सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि सब समय वे जंगल महल में निगरानी करते रहते हैं. माध्यमिक परीक्षा को देखते हुए विशेष निगरानी चल रही है. बारहवीं कू परीक्षा के दौरान भी यह कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version