पुरुलिया में अलग-अलग हादसों में चार लोग घायल
जिला के दो अलग-अलग स्थानों में गाड़ियों से हुए हादसों में चार लोग घायल हो गये. पहली घटना गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे हुड़ा थाना क्षेत्र में बांकुड़ा से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) -60 से लगे लालपुर मोड़ पर हुई, जहां तेज रफ्तार में छोटी चौपहिया गाड़ी बेकाबू होकर पलट गयी.
पुरुलिया.
जिला के दो अलग-अलग स्थानों में गाड़ियों से हुए हादसों में चार लोग घायल हो गये. पहली घटना गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे हुड़ा थाना क्षेत्र में बांकुड़ा से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) -60 से लगे लालपुर मोड़ पर हुई, जहां तेज रफ्तार में छोटी चौपहिया गाड़ी बेकाबू होकर पलट गयी. इससे गाड़ी में सवार तीन लोग घायल हो गये. तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गयी, जहां से नरेश सुरेंद्र सोरेन तथा रामनाथ हांसदा को पुरुलिया देवेन महतो सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. तीनों लोग बोकारो से उक्त गाड़ी में सवार होकर बांकुड़ा की ओर जा रहे थे. लालपुर मोड़ पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के बीच उलट गयी. दूसरी घटना गुरुवार को ही दोपहर बलरामपुर थाना क्षेत्र के बलरामपुर-बागमुंडी सड़क के काशबोहालशं इलाके में हुई, जहां सीमेंट लदा पिकअप वैन बेकाबू होकर पलट गया. हादसे के चलते वहां से काफी देर तक यातायात बाधित रहा. बाद में पुलिस वहां पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को हटा कर वहां से आवाजाही सामान्य करायी. हादसे में पिकअप वैन का चालक जख्मी हो गया है. खलासी को भी हल्की चोट आयी है. स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में जाकर उसे मरहम पट्टी करानी पड़ी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है