कम्युनिटी सेंटर है प्राइमरी स्कूल की संपदा, पर अब तक हस्तांतरण नहीं

ब्लॉक प्रशासन के खिलाफ स्कूल की अध्यक्ष ने ठोका मुकदमाकांकसा बीडीओ व पंचायत समिति के सभापति पर कम्युनिटी सेंटर दखल का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 11:26 PM

पानागढ़. छह वर्ष पहले ही कोर्ट ने साफ कर दिया था कि पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ बाजार न्यू स्टेशन इलाके का कम्युनिटी सेंटर यहां के हिंदी प्राथमिक विद्यालय की संपत्ति है और उसे जल्द स्कूल को हस्तांतरित कर दिया जाये. लेकिन कांकसा बीडीओ की ओर से उक्त कम्युनिटी सेंटर का हस्तांतरण पानागढ़ बाजार हिंदी प्राथमिक विद्यालय को नहीं किया गया. अब इसे लेकर विद्यालय संचालन कमेटी की अध्यक्ष व पंचायत सदस्य लीला सिंह ने बीडीओ प्रशासन के खिलाफ दुर्गापुर महकमा अदालत में मुकदमा कर दिया है. इस बाबत प्राथमिक विद्यालय की संचालन कमेटी की अध्यक्ष लीला सिंह ने बताया कि करीब छह वर्ष पहले स्कूल की ओर से किये गये मामले पर कोर्ट का निर्देश आया कि यह कम्युनिटी सेंटर, उक्त स्कूल की संपत्ति है. उसके बाद भी कम्युनिटी सेंटर को हस्तांतरित नहीं किया गया. आरोप लगाया कि कांकसा बीडीओ, पंचायत समिति के सभापति व सह-सभापति ने उक्त कम्युनिटी सेंटर दखल कर रखा है. बाध्य होकर विद्यालय संचालन कमेटी ने मामले में फिर कोर्ट का रुख किया है. इसे लेकर बर्दवान सदर भाजपा उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने कहा कि दुर्गापुर महकमा अदालत के पिछले आदेश में ही साफ हो गया था कि उक्त कम्युनिटी सेंटर, पानागढ़ बाजार प्राथमिक विद्यालय की संपदा है. मगर इस आदेश के करीब छह वर्ष बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन का अब तक उस कम्युनिटी सेंटर पर कब्जा है. उसे प्राइमरी स्कूल को हस्तांतरित नहीं किया जा रहा है. इस बाबत विद्यालय संचालन कमेटी की ओर से कई बार बीडीओ और थाने को पत्र भेज कर आवेदन किया गया, पर सुनवाई नहीं हुई. आरोप है कि कांकसा के बीडीओ, पंचायत समिति के सभापति इस कम्युनिटी सेंटर में हिस्सा चाहते हैं, जो सरासर दंबगई है. स्कूल की संपदा उसे ही मिलनी चाहिए. अदालत के आदेश को भी प्रभावशाली लोग नहीं मान रहे हैं. मजबूर होकर स्कूल प्रबंधन की अध्यक्ष ने उक्त कम्युनिटी सेंटर पर कब्जा पाने के लिए फिर कोर्ट से गुहार लगायी है . रमन शर्मा का इल्जाम है कि उस कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग से मोटी कमाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version